Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019केंद्र ने अब संसद में कहा- मजदूरों के पैदल चलने का कारण फेक न्यूज

केंद्र ने अब संसद में कहा- मजदूरों के पैदल चलने का कारण फेक न्यूज

कोरोना लॉकडाउन के ठीक बाद हजारों मजदूर पैदल चलने पर हुए थे मजबूर

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
कोरोना लॉकडाउन के ठीक बाद हजारों मजदूर पैदल चलने पर हुए थे मजबूर
i
कोरोना लॉकडाउन के ठीक बाद हजारों मजदूर पैदल चलने पर हुए थे मजबूर
(फोटो: PTI)

advertisement

कोरोना के बाद लगाए गए लॉकडाउन के दौरान लाखों मजदूर फेक न्यूज के चलते अपने घरों को लौटने पर मजबूर होने लगे. ये हम नहीं बल्कि केंद्र सरकार ने संसद में कहा है. केंद्र सरकार ने संसद के मानसून सत्र के पहले दिन जहां ये बोलकर चौंका दिया था कि उनके पास लॉकडाउन के दौरान हुई प्रवासी मजदूरों के मौत का कोई आंकड़ा नहीं है, वहीं अब सत्र के दूसरे दिन केंद्र सरकार ने मजदूरों की मजबूरी का दोष फेक न्यूज को दिया है.

फेक न्यूज के चलते हुआ पैनिक

दरअसल संसद में केंद्र सरकार से टीएमसी सांसद माला रॉय ने एक लिखित जवाब में पूछा था कि सरकार ने लॉकडाउन का ऐलान करने से पहले प्रवासी मजदूरों के लिए क्या-क्या कदम उठाए थे? जिसके चलते हजारों मजदूर पैदल ही अपने घरों तक पहुंचने के लिए मजबूर हो गए और रास्ते में कई मजदूरों की मौत हो गई.

इस सवाल के जवाब में राज्य गृहमंत्री नित्यानंद राय ने पूरा ठीकरा फेक न्यूज पर फोड़ते हुए कहा,

लॉकडाउन के बाद बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर इसलिए अपने घरों के लिए निकल गए क्योंकि फेक न्यूज के चलते वो पैनिक में आ गए थे. लोगों को खासतौर पर मजदूरों को अपने लिए बुनियादी चीजों की चिंता सताने लगी. उन्हें लगा कि उनके खाने का, पीने के पानी का, स्वास्थ्य सुविधाओं का और रहने का क्या होगा. इसीलिए वो पैदल ही निकल पड़े.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार इस दौरान प्रवासी मजदूरों के लिए काफी सतर्क थी. सरकार ने इस बात का खयाल रखा था कि किसी को भी जरूरत की किसी भी चीज की कोई कमी नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों को 28 मार्च को स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड (SDRF) रिलीज करने की इजाजत भी दे दी थी. जिससे कि लोगों को खाना, कपड़े, दवाईयां और अन्य जरूरी चीजें मिलती रहें.

मौतों को लेकर नहीं कोई आंकड़ा

इससे पहले केंद्र सरकार से प्रवासी मजदूरों को लेकर सवाल पूछा गया था, साथ ही ये भी कहा गया कि जिन मजदूरों की पैदल चलने के दौरान मौत हुई थी, उन्हें मुआवजा देने का क्या प्रावधान है.

जिसके जवाब में केंद्र की तरफ से बताया गया कि उनके पास प्रवासी मजदूरों की मौत को लेकर कोई जानकारी नहीं है. साथ ही केंद्र ने ये भी कहा कि जब मौतों का आंकड़ा नहीं है तो ऐसे में मुआवजे का तो सवाल ही नहीं उठता.

हालांकि लॉकडाउन लगाए जाने के बाद देशभर के लोगों ने सड़कों पर प्रवासी मजदूरों की लंबी कतारें देखीं थीं. बुनियादी सुविधाएं नहीं मिलने के चलते मजदूर पैदल चलने को ही मजबूर थे. इस दौरान कई मजदूरों की ट्रेन, बस, ट्रक और अन्य वाहनों के नीचे दबकर मौत हुई. वहीं कई मजदूरों की खुदकुशी की खबरें भी सामने आईं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT