Home News India औरंगाबाद:ट्रैक पर थककर सो रहे थे मजदूर,मालगाड़ी ने रौंदा,16 की मौत
औरंगाबाद:ट्रैक पर थककर सो रहे थे मजदूर,मालगाड़ी ने रौंदा,16 की मौत
मालगाड़ी की चपेट में आकर मजदूरों की मौत
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
औरंगाबाद में हादसा
(फोटो: पीटीआई)
✕
advertisement
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक बड़ा हादसा हुआ है, वहां मालगाड़ी की चपेट में आने से करीब 16 मजदूरोंकी जान चली गई है. मजदूर रेलवे ट्रैक से जा रहे थे, तभी अचानक एक मालगाड़ी ने उन्हें कुचल दिया. ये सारे मजदूर छत्तीसगढ़ के बताए जा रहे हैं.
औरंबाबाद के एसपी के मुताबिक ये हादसा शुक्रवार सुबह पांच बजे हुआ है, जिसमें 16 मजदूरों की जान चली गई.
सुबह 5:15 बजे बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, एक मालगाड़ी गुजर रही थी उसके नीचे मजदूर आ गए. इसमें 16 मजदूरों की मौत हो गई, एक घायल है, 4 लोग जो दूर बैठे थे उनसे हम पूछताछ कर रहे हैं. एक शख्स ने बताया है कि वो लोग जालना से निकले थे और भूसावल जाना चाहते थे, जहां से वो ट्रेन पकड़ना चाहते थे. ये पैदल जा रहे थे, पटरी पर वो आराम करने के लिए लेटे थे, उनको नींद आ गई और ये हादसा हो गया.
मोक्षदा पाटिल, SP औरंगाबाद
महाराष्ट्र सरकार ने मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है.
महाराष्ट्र रेल मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि आज सुबह ट्रैक पर कुछ मजदूरों को देखने के बाद मालगाड़ी के लोको पायलट ने ट्रेन को रोकने की कोशिश की, लेकिन परभणी-मनमाड सेक्शन के बदनपुर और करमाड स्टेशनों के बीच उन्हें टक्कर लग गई. घायलों को औरंगाबाद सिविल अस्पताल ले जाया गया है. मामले के जांच के आदेश दिए गए हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने हादसे पर खेद जताया है.
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुए रेल हादसे की खबर से मैं दुखी हूं, मैंने रेल मंत्री पीयूष गोयल से बातचीत की है और वे इस मामले पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं. सभी जरूरी मदद की जा रही है.
देश भर में लॉकाडउन चल रहा है, ऐसे में लाखों मजदूर देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए हैं. लॉकडाउन के ऐलान के बाद जैसे ही ट्रेन और बस सर्विस बंद हुई मजदूर पैदल की घर निकल पड़े थे. लेकिन पिछले कुछ दिनों से मजदूरों के लिए सरकार ने स्पेशल ट्रेन भी चलाई है, लेकिन अभी तक सभी को ट्रेन की सुविधा नहीं मिल पाई है.