Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Exclusive: कैसे प्यार से नफरत में बदले मिखाइल के मां को भेजे मेल?

Exclusive: कैसे प्यार से नफरत में बदले मिखाइल के मां को भेजे मेल?

शीना की हत्या के दिन मिखाइल ने इंद्राणी को की थीं कई कॉल और लगातार भेजे थे एसएमएस और मेल.

चंदन नंदी
भारत
Published:
मिखाइल बोरो के इंद्राणी को लिखे मेल उन्हें भी शक के दायरे में ले आए हैं. (फोटो: द क्विंट)
i
मिखाइल बोरो के इंद्राणी को लिखे मेल उन्हें भी शक के दायरे में ले आए हैं. (फोटो: द क्विंट)
null

advertisement

शीना बोरा हत्याकांड की जांच के मामले में सीबीआई ने लगभग सभी प्रमुख आरोपियों से पूछताछ की है लेकिन शीना बोरा का भाई मिखाइल बोरा जांच एजेंसियों की नजरों में चढ़ने से बच गया.

द क्विंट ने साल 2012 से लेकर साल 2015 तक मिखाइल बोरा की ओर से अपनी मां इंद्राणी मुखर्जी को किए गए ईमेल्स को खंगाला है. इन मेल्स के जरिए जो कहानी सामने आई है वह पूरी तरह से अलग है.

शीना बोरा हत्याकांड की जांच में जुटी मुंबई पुलिस के सामने मिखाइल बोरा ने खुद को अपनी बहन शीना बोरा के बाद अपनी मां इंद्राणी मुखर्जी के दूसरे शिकार के तौर पर पेश किया था. जिसके बाद उसकी मां इंद्राणी मुखर्जी को 25 अगस्त 2015 को गिरफ्तार कर लिया गया था. इस दौरान मिखाइल बोरा लगातार इंद्राणी मुखर्जी पर अपनी बहन शीना बोरा की हत्या का आरोप लगाता रहा.

लेकिन मिखाइल बोरा को इस सब के बाद निर्दोष उस तरह से निर्दोष करार नहीं दिया जा सकता जैसे कि उसे इस सनसनीखेज हत्या के मामले को कवर कर रही मीडिया ने दे दिया.

एक प्यारा बेटा

खार पुलिस स्टेशन पर संजीव खन्ना. (फोटो: पीटीआई)

अब हम मिखाइल की ओर से अपनी मां को लिखे गए उन ईमेल्स पर नजर डालते हैं जो कि उसने शीना बोरा की हत्या होने से ठीक दो हफ्ते पहले अप्रैल 2012 में लिखे थे.

सोमवार, 9 अप्रैल, 2012, समय-रात 11 बजेः “मां, 08486093147, यह मेरा नया लोकल नंबर है. गुड नाइट, टेक केयर, लव यू.”

बुधवार, 11 अप्रैल, 2012, शाम 6 बजेः “मां, मुझे श्याम का फोन आया था. उसने बताया कि एग्नेस गुड़गांव वाली प्रॉपर्टी के सिलसिले में जल्द ही भारत आ रहा है. वह प्रॉपर्टी के लिए टोकन मनी जमा कराएगा. इसलिए मैं सोमवार को दिल्ली जा सकता हूं. इसलिए मेरे निकलने से पहले कृपया मुझे बता देना. बहुत सारा प्यार.”

मिखाइल बोरा की ओर से अपनी मां इंद्राणी मुखर्जी को लिखे गए मेल में बातचीत का लहजा मई महीने में उस वक्त भी नहीं बदला था, जबकि शीना बोरा को गायब हुए एक महीना बीत चुका था.

सोमवार, 28 मई, 2012: मां, आप कैसी हो? आखिरकार मुझे आरिया मिल गई, मैं बहुत खुश हूं. आपको बहुत सारा प्यार.

शीना के गायब होने से भी नहीं पड़ा कोई फर्क


शीना बोरा और मिखाइल बोरा (फोटोः Altered by The Quint)

इसके बाद भी मिखाइल बोरा ने अपनी मां इंद्राणी मुखर्जी को अलग-अलग बहानों से पैसे की मांग करने वाले और भी ईमेल किए.

जुलाई और अगस्त 2012 के बीच मिखाइल अपनी मां इंद्राणी के साथ ईमेल के जरिए खुशी से बात कर रहा था. मिखाइल ने ईमेल के जरिए ही इंद्राणी मुखर्जी को शीना के मकान मालिक को फ्लैट की लीज निरस्त करने के लिए पत्र भेजने को भी कहा.

लेकिन इन ईमेल्स में शीना के गायब होने का जिक्र या फिक्र कहीं भी नहीं दिखी और ना ही मिखाइल ने अपनी मां से शीना बोरा के बारे में जानने की कोशिश की.

मेलानी (शीना के मकान मालिक की पत्नी) मुझसे पूछ रही है. वह शीना से बात करना चाहती है. पुलिस भी इस बारे में पूछताछ कर रही है. कृपया उनसे जानकारी कर लें.
इंद्राणी की ओर से 7 अगस्त 2012 को मिखाइल को लिखे गए ईमेल का मिखाइल की ओर से दिया गया उत्तर

शीना बोरा की हत्या से पहले मिखाइल की दिल्ली, मुंबई और गुवाहटी जाने के लिए एयर टिकट इंद्राणी की निजी सचिव काजल शर्मा ने खरीदे थे. ये सभी टिकट मिस्टिक ट्रैवल्स से लिए गए थे.

मिखाइल 24 अप्रैल 2012 को कथित तौर पर अपनी मां के कहने पर मुंबई गया था. लेकिन इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि मुंबई जाने के लिए मिखाइल की टिकट किसने बुक कराई, किस समय वह मुंबई पहुंचा और किस तरह उसे मुंबई से वापस गुवाहटी जाने के लिए 25 अप्रैल 2012 को एयरपोर्ट कांउटर पर एयर टिकट मिली.

प्यार से धमकी तकः मिखाइल ने इंद्राणी को दी थी धमकी

शीना बोरा की मौत के 3 साल बाद, मां इंद्राणी के लिए मिखाइल का प्यार कम होने लगा. जो कि उसकी ओर से अप्रैल 2012 में लिखे गए ईमेल में भी नजर आया. इस ईमेल से जाहिर होता है कि कैसे धीरे-धीरे अपनी मां के लिए मिखाइल का प्यार नफरत में बदल चुका था.

22 अप्रैल 2015 को रात 12 बजकर 6 मिनट पर अपनी मां इंद्राणी को लिखे ईमेल में मिखाइल ने लिखा है कि

अब #@# की तरह जिंदगी जीना बंद करो. तुम बूढ़ी हो जाओगी. भगवान तुम्हें देख रहा है. पैसा तुम्हें जवान नहीं रख सकता. तुम बूढ़ी हो जाओगी..कोई तुम्हारी मदद नहीं करेगा..और तुम मेरे पास भीख मांगने आओगी...तुम्हारा ये भविष्य पास ही है...इससे डरो...तुम इससे नहीं भाग सकती....उम्मीद है कि इससे पहले की बहुत देर हो जाये, ये बात तुम्हें समझ आ जाएगी...और जल्द ही तुम्हें बहुत सारे जवाब देने पड़ेंगे...तुम्हारा पैसा और तुम्हारी ताकत भी तुम्हारे काम नहीं आएगी....तैयार रहो. 

इसी दिन रात 12 बजकर 39 मिनट पर मिखाइल ने इंद्राणी को एक और ईमेल किया,

तुम मेरी मां हो, तुमने मुझे जन्म दिया है लेकिन आज मैं कहूंगा कि तुम #@# हो. तुमने तीन बार शादी की. अब देखना......तुम्हारा अंत निकट है. मेरे पास तुम्हारे बहुत से राज हैं और दुनिया जल्द ही तुम्हारे सारे राज जानेगी. तुम मीडिया के कारोबार में हो....चलो मीडिया का इस्तेमाल करें.  

इन ईमेल्स से जाहिर होता है कि मिखाइल शीना बोरा की हत्या से जुड़ा ये राज जानता था. इसके चार महीने बाद, 25 अगस्त को इंद्राणी मुखर्जी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT