असम कैबिनेट के नौ मंत्री करोड़पति, एक दागी

मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल की संपत्ति 11 मंत्रियों में सातवें नंबर पर.

द क्विंट
भारत
Updated:
 गुवाहाटी में असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल. (फोटो: IANS)
i
गुवाहाटी में असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल. (फोटो: IANS)
null

advertisement

असम इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने असम मंत्रिमंडल के सभी 11 मंत्रियों के हलफनामों का विस्तृत विश्लेषण किया है. इससे पता चला है कि उनकी औसत संपत्ति 2.67 करोड़ रुपए है.

सरकार में मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल समेत नौ मंत्री करोड़पति हैं. एक मंत्री के खिलाफ अपराधिक मामला भी दर्ज है.

ADR ने अपनी रिपोर्ट जारी की है.

11 मंत्रियों में नौ करोड़पति हैं. इन ग्यारह मंत्रियों की औसत संपत्ति 2.67 करोड़ रुपए हैं.

सोनोवाल पर है कर्ज

संपत्ति मूल्य के लिहाज से मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल की संपत्ति 11 मंत्रियों में सातवें नंबर पर हैं. उनके पास 1.85 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति है जबकि उन पर दो लाख रुपए से ज्यादा का कर्ज भी है.

घोषित रिकॉर्ड में सबसे कम संपत्ति वाले मंत्री परीमल शुक्ला वैद्य हैं. उनकी संपत्ति 37.92 लाख रुपए की है.

रेस में आगे दागी मंत्री

सबसे धनवान मंत्री नबा कुमार डोले हैं. उनके पास 7.30 करोड़ रुपए की संपत्ति है. वो धकुआखाना विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक हैं. डोले के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज है. उन पर झूठा हलफनामा पेश करने का आरोप है.

हिमंत बिस्व सरमा (6.30 करोड़ रुपए) और रिहोन डेमरी (3.02 करोड रुपए) का नंबर डोले के बाद आता है.

संपत्ति के मामले में सोनोवाल से आगे रहने वाले मंत्रियों में रंजीत दत्ता, अतुल बोरा. दोनों के पास दो-दो करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति है. कैबिनेट में शामिल महिला मंत्री प्रमीला रानी ब्रह्मा के पास 1.87 करोड़ रुपए हैं.

इन सातों मंत्रियों में चार बीजेपी से, डेमरी ओर ब्रह्मा बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट से जबकि बोरा असम गण परिषद से हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 May 2016,10:47 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT