Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सरकार की 6 से ज्यादा साइट डाउन, NIC ने हैकिंग की खबरें खारिज कीं

सरकार की 6 से ज्यादा साइट डाउन, NIC ने हैकिंग की खबरें खारिज कीं

डिफेंस मिनिस्ट्री, होम मिनिस्ट्री, लेबर मिनिस्ट्री समेत ये वेबसाइट डाउन

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
 (फोटो: iStock)  
i
(फोटो: iStock)  
सांकेतिक तस्वीर

advertisement

सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों की करीब 6 से ज्यादा सरकारी वेबसाइट डाउन हैं. शुक्रवार शाम सबसे पहले डिफेंस मिनिस्ट्री की साइट हैक होने की खबर आई थी. इसके कुछ ही देर बाद एक के बाद एक दूसरी साइटें भी डाउन हो गईं. इस बीच सरकार की वेबसाइट्स को होस्ट करने वाले नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर ने डिफेंस मिनिस्ट्री की साइट के हैक होने की खबरों को खारिज किया है.

दूसरी वेबसाइट के डाउन होने पर नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर ने कहा है कि वेबसाइट की सुरक्षा प्रणाली को और मजबूत बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इस वजह से वेबसाइट फिलहाल बंद हो गई है.

ये वेबसाइट हैं डाउन?

  • मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स - https://mha.gov.in
  • मिनिस्ट्री ऑफ लेबर एंड एंप्लॉयमेंट - https://labour.gov.in
  • डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नलॉजी - http://www.dst.gov.in
  • एनजीओ दर्पण - https://ngodarpan.gov.in
  • मिनिस्ट्री ऑफ वाटर रिसोर्स - http://mowr.gov.in
  • मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर - http://www.indiaculture.nic.in

डिफेंस मिनिस्ट्री की वेबसाइट हैक होने की आई थी खबर

सबसे पहले ऐसी खबर आई कि डिफेंस मिनिस्ट्री की वेबसाइट हैक हो गई है. वेबसाइट खोलने पर होमपेज में चीनी भाषा में कोई संदेश लिखा नजर आ रहा है. उधर, होम मिनिस्ट्री और लेबर मिनिस्ट्री की साइट भी डाउन हैं. साइट खोलने पर ऐरर आ रहा है. हालांकि, गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि डिफेंस मिनिस्ट्री की वेबसाइट हैक होने के बाद एहतियात के तौर पर होम मिनिस्ट्री की वेबसाइट को बंद कर दिया गया है.

डिफेंस मिनिस्ट्री की साइट के बारे में डिफेंस मिनिस्टर ने कहा है कि वेबसाइट हैक होने के बारे में जानकारी ली गई है और जरूरी कार्रवाई शुरू हो चुकी है. हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि वेबसाइट हैक करने के पीछे कहां के हैकर्स का हाथ है.

होम और लेबर मिनिस्ट्री की साइट भी डाउन

डिफेंस मिनिस्ट्री की साइट हैक होने की खबरें आने के बाद अब दूसरी मिनिस्ट्री की साइट्स के बारे में तरह-तरह की खबरें आ रही हैं. होम मिनिस्ट्री और लेबर मिनिस्ट्री की साइट भी नहीं खुल रहीं हैं. होम मिनिस्ट्री की साइट mha.gov.in खोलने पर ऐरर आ रहा है.

होम मिनिस्ट्री की साइट पर आ रहा है ऐरर

अस्थाई तौर पर बंद की गई वेबसाइट- MHO

रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट के हैक होने के बाद एहतियात के तौर पर गृह मंत्रालय की वेबसाइट को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि गृह मंत्रालय की वेबसाइट को होस्ट करने वाला नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर वेबसाइट की सुरक्षा प्रणाली को और मजबूत बनाने में जुटा है. इस वजह से वेबसाइट फिलहाल बंद हो गई है.

गृह मंत्रालय की वेबसाइट को लॉगऑन करने पर संदेश आ रहा है, ‘‘आपने जिस सेवा के लिए अनुरोध किया है, वह अस्थायी तौर पर उपलब्ध नहीं है. असुविधा के लिए खेद है. यह जल्द ही उपलब्ध होगा.''

प्रवक्ता ने बताया कि एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है.

लेबर मिनिस्ट्री की साइट भी डाउन
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वेबसाइट हैक पर रक्षा मंत्री का बयान

रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट होने के थोड़ी ही देर में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के ट्विटर हैंडल से बयान जारी किया गया है. ट्वीट में कहा गया है, ''रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक होने के बारे में जानकारी ले ली गई है. इस बारे में जरूरी एक्शन शुरू हो चुका है.''

बता दें कि रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट https://mod.gov.in है. शुक्रवार शाम रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक होने की खबर सामने आई. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, वेबसाइट पर दिखाई दे रहा चीनी कैरक्टर है. ऐसे में तरह-तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं.

डेटा सिक्योरिटी बन रही है चुनौती

बता दें कि केंद्र कि मोदी सरकार डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए तमाम तरह के प्रयास कर रही है. लेकिन डिजिटल इंडिया के सामने डेटा सिक्योरिटी सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 06 Apr 2018,05:21 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT