advertisement
कैलाश मानसरोवर यात्रा का रजिस्ट्रेशन शुरु कर दिया गया है. इस तीर्थयात्रा को करने की इच्छा रखने वाले तीर्थयात्री इस साल नाथुला दर्रे के रास्ते मानसरोवर यात्रा कर सकते हैं. पिछले साल चीन सीमा के पास डोकलाम विवाद की वजह से चीन की ओर से प्रतिकूल माहौल का हवाला देने के चलते यह दर्रा बंद था.
विदेश मंत्रालय ने आठ जून से शुरू होने वाली चार महीने की इस यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के शुभारंभ की घोषणा की. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इस साल यात्रा के दो मार्ग हैं. इस यात्रा के लिए नाथुला और लिपुलेख- दो दर्रे हैं. इस साल इन दोनों ही दर्रों के माध्यम से कैलाश मानसरोवर की यात्रा की जा सकती है.
विदेश मंत्रालय के मुताबिक नाथुला दर्रे वाले रास्ते के जरिये कैलाश मानसरोवर यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति करीब दो लाख रुपये का खर्च आएगा और इस यात्रा की अवधि 21 दिन होगी, जिसमें तीर्थयात्रियों को तीन दिन यात्रा की तैयारी के लिए दिल्ली में बिताना होगा.
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए आवेदन करने वाले तीर्थयात्रियों की उम्र पहली जनवरी, 2018 को 18 से 70 साल के बीच होनी चाहिए. यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने की आखिरी तारीख 23 मार्च, 2018 है.
बता दें कि चीन ने पिछले साल डोकलाम में भारत के साथ सैन्य गतिरोध के बाद नाथुला दर्रे से कैलाश मानसरोवर यात्रा रोक लगा दी थी. तब तीर्थयात्रियों को इस वजह से खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.
(इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें - चीन ने कहा, भारत से दोस्ती इसलिए डोकलाम पर दिखाया धीरज
(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके.छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)