Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बेंगलुरु में HAL का फाइटर प्लेन मिराज 2000 क्रैश,दो पायलटों की मौत

बेंगलुरु में HAL का फाइटर प्लेन मिराज 2000 क्रैश,दो पायलटों की मौत

विमान एयरपोर्ट के रनवे के पास मौजूद घेरेबंदी वाली जगह में दुर्घटना का शिकार हुई.

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
क्रैश हुए विमान का मलबा 
i
क्रैश हुए विमान का मलबा 
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

बेंगलुरु के एचएएल एयरपोर्ट पर शुक्रवार को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का मिराज 2000 ट्रेनर लड़ाकू विमान क्रैश हो गया. इस हादसे में विमान में सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई है. एचएएल के पीआरओ के मुताबिक, विमान एयरपोर्ट के रनवे के पास मौजूद घेरेबंदी वाली जगह में दुर्घटना का शिकार हुई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विमान में धमाका होने के बाद आग की लपटें उठने लगीं और घटनास्थल पर धुआं छा गया, जिससे आसपास रहने वाले लोग हैरान रह गए. इसके बाद फायर ब्रिगेड और हवाई अड्डे के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक क्रैश होने के वक्त विमान में सवार दोनों पायलट विमान से बाहर निकल चुके थे, लेकिन बदकिस्मती से उनमें से एक पायलट विमान के मलबे पर जा गिरा. आग की चपेट में आने से वो बुरी तरह झुलस गया, और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं इस हादसे में घायल दूसरे पायलट को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.

हादसे में मारे गए दोनों टेस्ट पायलट की पहचान स्क्वॉड्रन लीडर सिद्धार्थ नेगी और स्क्वॉड्रन लीडर समीर अबरोल के तौर पर हुई है.

हादसे की होगी जांच

एचएएल के पीआरओ ने बताया, “ये हादसा टेक-ऑफ के तुरंत बाद हुआ. फाइटर प्लेन रनवे के पास घेरेबंदी वाली जगह में क्रैश हो गया. वे पैराशूट से बाहर निकल चुके थे, लेकिन उनके पैराशूट में आग लग गई और वे प्लेन के मलबे में गिर गए. '' हादसे के बाद रक्षा मंत्रालय के पीआरओ ने एक आधिकारिक बयान दिया है, जिसमें कहा गया है कि प्लेन क्रैश के कारणों की जांच का आदेश दे दिया गया है.

पिछले दिनों जगुआर हुआ था क्रैश

बीते 28 जनवरी को उत्तरप्रदेश के कुशीनगर में एयरफोर्स का जगुआर प्लेन क्रैश हुआ था. हादसे के बाद प्लेन में आग लग गई थी. हालांकि, विमान के पायलट ने पैराशूट के जरिए अपनी जान बचा ली थी. ये सुपर सोनिक विमान फ्रांस में बना था, जो कम ऊंचाई पर उड़ने में सक्षम है और दूर तक मार कर सकता है.

ये भी पढ़ें - यूपी के कुशीनगर में क्रैश हुआ एयरफोर्स का जगुआर, पायलट सुरक्षित

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Feb 2019,01:52 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT