advertisement
उत्तर प्रदेश के संभल में दो सिपाहियों की हत्या कर तीन कैदियों को फरार हुए 23 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. लेकिन पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं. पुलिस को अब तक फरार कैदियों और उनकी मदद करने वाले अपराधियों का कोई सुराग नहीं लगा है. थक हारकर पुलिस ने फरार कैदियों पर इनाम घोषित कर दिया है.
बदमाशों के बुलंद हौसलों से पुलिस विभाग सन्नाटे में है. कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. आईजी एसटीएफ अमिताभ यश भी बुधवार शाम घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने हालातों का जायजा लिया. पुलिस ने फरार कैदियों को दबोचने के लिए कई अलग-अलग टीमें गठित की हैं, जो लगातार छापामारी कर रही हैं.
पुलिस ने फरार हुए तीनों कैदियों शकील, कमल और धर्मपाल पर 2.5-2.5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है.
बुधवार शाम पांच बजकर 20 मिनट पर संभल जिले के चंदौसी में हुई एक दुस्साहसिक वारदात में अज्ञात बदमाशों ने दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या करके तीन कैदियों को छुड़ा लिया था.
पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि कुछ कैदियों को लेकर मुरादाबाद जा रही एक वैन को अज्ञात बदमाशों ने बनियाठेर इलाके में जबरन रोक लिया और सुरक्षा में तैनात सिपाहियों हरेन्द्र और बृजपाल को गोली मार दी. उन्होंने बताया कि इस वारदात में दोनों सिपाहियों की मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश पुलिसकर्मियों की रायफल और तीन कैदियों को साथ लेकर भाग गये.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने दोनों शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने दोनों शहीद पुलिसकर्मियों की पत्नी को असाधारण पेंशन और परिवार के एक आश्रित को सरकारी नौकरी दिए जाने के भी आदेश दिए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)