advertisement
विदेश राज्यमंत्री और पूर्व पत्रकार एमजे अकबर पर 10 महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. #MeToo कैंपेन के तहत एमजे अकबर पर कई महिला पत्रकारों ने आरोप लगाया कि उन्होंने संपादक रहते हुए अपने पद का गलत इस्तेमाल किया और यौन दुर्व्यवहार किया. महिला पत्रकारों का कहना है कि अकबर ने अपने केबिन में बुलाकर कई बार उनके साथ दुर्व्यवहार किया.
अकबर पर यहां तक आरोप है कि वो नौकरी के इंटरव्यू के बहाने युवा महिला पत्रकारों को अपने होटल रूम में बुलाते थे और वहां उनसे अश्लील बातें किया करते थे. इसके बाद ये मामला तूल पकड़ा हुआ है और विपक्ष जल्द से जल्द एमजे अकबर के इस्तीफे की मांग कर रहा है.
शुक्रवार को एक और महिला पत्रकार ने अकबर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. HuffPost. में छपी खबर के मुताबिक “ अकबर ने 18 साल की इंटर्न को अपनी ओर खींचा, उसे किस किया और उसके मुंह में अपनी छीभ डालने की कोशिश की ”
ये घटना साल 2007 की है, जब मजिलि दे पु कैंप The Asian Age अखबार में इंटर्न थी.
जब अकबर पर इतने बड़े और घिनौने आरोप लग रहे हैं तो उस वक्त वो देश से बाहर हैं. फिलहाल एमजे अकबर विदेशी दौरे पर हैं. ताजा अपडेट के मुताबिक फिलहाल अकबर सेंट्रल अफ्रीका के एक छोटे से देश ‘इक्वेटोरियल गिनी’ में हैं और क्विंट हिंदी के सूत्रों के मुताबिक, वो रविवार को देश लौट आएंगे. ऐसा माना जा रहा है कि जब एमजे अकबर स्वदेश लौटेंगे, तो उनसे इस्तीफे की मांग की जाएगी.
पीटीआई के सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी को उम्मीद है कि उनके सीनियर लीडर और मंत्री एमजे अकबर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के सामने अपना पक्ष रखेंगे. पार्टी के एक नेता ने कहा कि एमजे अकबर के खिलाफ जो आरोप हैं, वो बेहद गंभीर हैं, लेकिन क्योंकि उनके खिलाफ कोई भी कानूनी केस नहीं है, तो इस मुद्दे के कई पहलू हैं.
कई विपक्षी पार्टियों ने अकबर के इस्तीफे की मांग की है. कांग्रेस का कहना है कि या तो अकबर इस्तीफा दें या फिर कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण दें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)