advertisement
असम के लिए राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) की फाइनल लिस्ट ने कई नेताओं को भी परेशानी में डाल दिया है. ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के विधायक अनंत कुमार मालो का नाम ही इस लिस्ट से गायब हो गया है. वहीं कांग्रेस के विधायक इलियास अली की बेटी का नाम भी इस लिस्ट से गायब है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों के अलावा एआईयूडीएफ के पूर्व विधायक अताउर रहमान मजहरभूयन का भी परिवार सहित नाम इस लिस्ट से गायब है.
लेकिन शनिवार 31 अगस्त को जारी आखिरी लिस्ट में पूरे परिवार का नाम गायब है. नॉर्थईस्ट नाउ से बातचीत में मजरभूयन ने कहा,
मजरभूयन ने बताया कि उन्होंने अपने सारे दस्तावेज दिखाए और अपना नाम क्लियर करवाया. उन्हें दिलासा दिया गया था कि गलती को सुधार लिया जाएगा, लेकिन आखिरी लिस्ट में ये सुधार नहीं हुआ.
वहीं, एआईयूडीएफ के विधायक अनंत कुमार मालो ने आउटलुक से बात करते हुए कहा कि वो नियमों का पालन करेंगे.
सिर्फ यही कुछ बड़े नाम नहीं हैं, जिनको आखिरी लिस्ट में जगह नहीं मिली. इनके अलावा भारतीय सेना के रिटायर्ड अधिकारी मोहम्मद सनाउल्लाह का भी नाम इस लिस्ट में नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)