advertisement
गैर मराठियों के साथ गुंडागर्दी कर सियासत चमकाने वाली राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने उत्तर भारतीयों पर हमला किया है. यह घटना महाराष्ट्र के सांगली जिले की है. एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एमएनएस कार्यकर्ता लोगों को दौड़ाकर मारते हुए नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो में एमएनएस के कार्यकर्ता उत्तर भारतीयों की डंडे से पिटाई करते दिख रहे हैं. दरअसल एमएनएस ने सांगली में 'लाठी चलाओ भैय्या हटाओ' नाम से एक मुहिम शुरू की है. इसके तहत गैर मराठियों को इस इलाके से दूर करना है.
पार्टी का आरोप है कि सांगली स्थित एमआईडीसी में गैर मराठियों को नौकरी दी जा रही है. पार्टी ने 80 फीसदी सीटों पर केवल मराठियों की भर्ती की मांग की है.
इससे पहले भी कई बार एमएनएस के कार्यकर्ता उत्तर भारतीयों और अन्य गैर मराठियों के साथ इस तरह की हरकत कई बार कर चुके हैं. बता दें कि 2008-2009 में उत्तर भारतीयों के खिलाफ आंदोलन शुरू कर एमएनएस सुर्खियों में आई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)