Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अलीगढ़ में मुस्लिम फेरीवाले से मारपीट, पीड़ित का आरोप- नाम और धर्म पूछकर पीटा

अलीगढ़ में मुस्लिम फेरीवाले से मारपीट, पीड़ित का आरोप- नाम और धर्म पूछकर पीटा

पीड़ित आमिर खां का आरोप है कि मारपीट के वक्त आरोपियों ने उसका विडियो भी बनाया.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>पीड़ित युवक आमिर खां</p></div>
i

पीड़ित युवक आमिर खां

फोटोः क्विंट हिंदी

advertisement

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मुस्लिम युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप है कि कपड़ों की फेरी लगाने वाले युवक को ''जय श्री राम'' नहीं बोलने पर दबंगो द्वारा लाठी-डंडो से पीटा गया. उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, बाद में डॉक्टरों ने उसे जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. मामले में पुलिस ने आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

फेरी लगाने वाले युवक से मारपीट

दरअसल, अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज क्षेत्र के सिल्ला विसावनपुर इलाके का रहने वाला आमिर खां फेरी लगाकर कपड़ा बेचने का काम करता है. रविवार शाम को नगला खेम इलाके में कपड़े बेच कर घर वापस लौट रहा था. आमिर का आरोप है कि वह जब नगला खैम पहुंचा तो कुछ ग्राहकों को कपड़े दिखाने के लिए रुका, तभी दो लोगों ने उससे नाम और धर्म पूछा.

आमिर का कहना है कि जब उसने अपना नाम बताया तो अभद्रता करते हुए उसे जय श्रीराम का नारा लगाने के लिए बोला गया, फिर एक कैलेंडर लेकर उसमें पैर छूने को कहा गया. पीड़ित का कहना है कि उसकी बाइक में आग लगाने की भी कोशिश की गई.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बजरंग दल के लोगों पर परिवार ने लगाया आरोप

आमिर ने अपने आरोप में कहा है कि उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट की गई और आरोपियों ने जय श्रीराम का नारा लगवाते हुए वीडियो भी बनाया. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि पूरी घटना के दौरान उसका मोबाइल और पैसे भी छीन लिए गए. स्थानीय महिला ने आमिर को बचाने का प्रयास किया, लेकिन दबंगों ने महिला को किनारे कर युवक को जमकर पीटा.

मेरा भतीजा आमिर कपड़े बेचने का काम करता है. नगला खेम में दबंगों ने आमिर के साथ मारपीट की है. गांव में भीड़ लग रही थी तो उन लोगों ने बताया ये दबंग लोग बजरंगदल के हैं. ऐसे ही मारपीट करते फिरते हैं
पीड़ित आमिर के चाचा

आरोपी बाप-बेटे गिरफ्तार

पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद IPC की धारा 223 व 307 में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. पुलिस ने मामले में आरोपी बाप-बेटे राजू और देवेश उर्फ देवेंद्र को गांव से गिरफ्तार कर शांतिभंग करने के आरोप में जेल भेज दिया है.

(इनपुट - मुकेश गुप्ता)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Nov 2021,12:06 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT