advertisement
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मुस्लिम युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप है कि कपड़ों की फेरी लगाने वाले युवक को ''जय श्री राम'' नहीं बोलने पर दबंगो द्वारा लाठी-डंडो से पीटा गया. उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, बाद में डॉक्टरों ने उसे जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. मामले में पुलिस ने आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज क्षेत्र के सिल्ला विसावनपुर इलाके का रहने वाला आमिर खां फेरी लगाकर कपड़ा बेचने का काम करता है. रविवार शाम को नगला खेम इलाके में कपड़े बेच कर घर वापस लौट रहा था. आमिर का आरोप है कि वह जब नगला खैम पहुंचा तो कुछ ग्राहकों को कपड़े दिखाने के लिए रुका, तभी दो लोगों ने उससे नाम और धर्म पूछा.
आमिर ने अपने आरोप में कहा है कि उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट की गई और आरोपियों ने जय श्रीराम का नारा लगवाते हुए वीडियो भी बनाया. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि पूरी घटना के दौरान उसका मोबाइल और पैसे भी छीन लिए गए. स्थानीय महिला ने आमिर को बचाने का प्रयास किया, लेकिन दबंगों ने महिला को किनारे कर युवक को जमकर पीटा.
पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद IPC की धारा 223 व 307 में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. पुलिस ने मामले में आरोपी बाप-बेटे राजू और देवेश उर्फ देवेंद्र को गांव से गिरफ्तार कर शांतिभंग करने के आरोप में जेल भेज दिया है.
(इनपुट - मुकेश गुप्ता)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)