advertisement
लद्दाख के कारगिल जिले में शुक्रवार, 27 दिसंबर को मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई हैं. कारगिल में 145 दिनों के बाद इंटरनेट चालू किया गया है. आर्टिकल 370 हटने के बाद 5 अगस्त से मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया था. अक्टूबर में 15 दिन के लिए इंटरनेट फिर चालू किया गया था, लेकिन इसके बाद इसे फिर से बंद कर दिया गया.
जम्मू में ब्राडबैंड को बहाल कर दिया गया है, जबकि कश्मीर में यह बंद है. जम्मू के साथ-साथ कश्मीर में भी मोबाइल इंटरनेट बंद हैं.
बीजेपी महासचिव राम माधव ने कहा कि कारगिल में इंटरनेट सर्विस बहाल कर दी गई हैं और उम्मीद है कि जम्मू-कश्मीर में भी इंटरनेट जल्द चालू कर दिया जाएगा.
इंटरनेट के बंद होने से जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के छात्रों और व्यापारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग सेवाओं के बहाल करने की मांग कर रहे हैं, जिससे उनकी मुश्किलें खत्म हों.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)