पिछले साल क्योटो, अबकी बार काशी...

प्रधानमंत्री मोदी और जापानी पीएम शिन्जो आबे ने गंगा आरती में शिरकत की.

द क्विंट
भारत
Updated:


दशाश्वमेध घाट पर शाम की गंगा आरती के बाद मोदी और शिन्जो आबे (फोटो : एएनआई)
i
दशाश्वमेध घाट पर शाम की गंगा आरती के बाद मोदी और शिन्जो आबे (फोटो : एएनआई)
null

advertisement

दिल्ली और टोक्यो के रिश्ते सुधारने के लिए शनिवार को पूरे दिन हुई भागदौड़ का अंत गंगा किनारे दशाश्वमेध घाट पर होने वाली शाम की भव्य आरती के साथ हुआ. प्रधानमंत्री मोदी और जापानी पीएम शिन्जो आबे ने आरती में शिरकत की.

पीएम मोदी ने इस मौके पर पिछले साल हुए अपने जापान दौरे को भी याद किया. आपको याद दिला दें कि जापान दौरे पर मोदी को अच्छा सांस्कृतिक ट्रीटमेंट मिला था.

दशाश्वमेध घाट पर शाम की गंगा व महादेव आरती के बाद मोदी और आबे रात्रि भोज में गणमान्य अतिथियों से संवाद करेंगे. वहीं प्रख्यात शहनाई वादक दिवंगत उस्ताद बिस्मिल्ला खान के बेटे जामिन हुसैन दोनों नेताओं के स्वागत में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शहनाई बजाएंगे.

बहरहाल वाराणसी पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी और जापानी पीएम शिन्जो आबे का शिड्यूल कैसा रहा, इसका सार कुछ फोटोज के जरिए आपको दिखाते हैं.

दशाश्वमेध घाट पर मोदी और शिन्जो आबे (फोटो : एएनआई)
दशाश्वमेध घाट पर मोदी और शिन्जो आबे (फोटो : एएनआई)
दशाश्वमेध घाट पर मोदी और शिन्जो आबे (फोटो : एएनआई)
दशाश्वमेध घाट पर मोदी और शिन्जो आबे (फोटो : एएनआई)
दशाश्वमेध घाट पर सेल्फी लेते मोदी और शिन्जो आबे (फोटो : यू-ट्यूब)
दशाश्वमेध घाट पर दोनों नेताओं के बीच कुछ देर चर्चा भी हुई
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रात्रि भोज में कई हस्तियां शामिल

रात्रि भोज में उत्तरप्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, कुछ केंद्रीय मंत्रियों समेत सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव, प्रख्यात संगीतज्ञ व पद्मभूषण सम्मान से सम्मानित पंडित छन्नूलाल मिश्र, रचनाकार नीरजा माधव और समाज के विभिन्न वर्गों की जानीमानी हस्तियां शामिल हुए हैं.

रात्रि भोज में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ दोनों पीएम (फोटो : एएनआई)

रात लगभग साढ़े आठ बजे तक दोनों प्रधानमंत्री नई दिल्ली वापस लौटेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Dec 2015,07:32 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT