Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मोदी कैबिनेट की पहली बैठक आज, हो सकते हैं ये अहम फैसले

मोदी कैबिनेट की पहली बैठक आज, हो सकते हैं ये अहम फैसले

मंत्रियों को जिम्मेदारियां सौंपे जाने के बाद केंद्रीय कैबिनेट की पहली बैठक होगी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
मंत्रियों को जिम्मेदारियां सौंपे जाने के बाद केंद्रीय कैबिनेट की पहली बैठक होगी
i
मंत्रियों को जिम्मेदारियां सौंपे जाने के बाद केंद्रीय कैबिनेट की पहली बैठक होगी
(फोटो: PTI)

advertisement

मंत्रियों को जिम्मेदारियां सौंपे जाने के बाद केंद्रीय कैबिनेट की पहली बैठक बुधवार को होगी, जिसमें सरकार के छोटे और दीर्घकालिक एजेंडे पर चर्चा की संभावना है. यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार के सभी सचिवों के साथ हुई बातचीत के अगले दिन होने जा रही है.

केंद्रीय बजट

केंद्रीय बजट प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई वाली नई एनडीए सरकार के इरादे का पहला बयान होगा. इसमें सरकार की अगले पांच वर्षों की सोच का व्यापक खाका खींचे जाने की संभावना है. सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में पांच जुलाई को संसद में पेश किए जाने वाले केंद्रीय बजट की तैयारियों पर चर्चा संभावित है.

इसके अलावा इस बैठक में कैबिनेट कुछ विधेयकों को भी मंजूरी दे सकती है, जो पिछली सरकार के कार्यकाल में पास नहीं हो पाए थे.

तीन तलाक बिल

16वीं लोकसभा के कार्यकाल में तीन तलाक बिल लोकसभा में मंजूर हो गया था, लेकिन राज्यसभा में संख्याबल कम होने की वजह से यह बिल पास नहीं हो पाया था. माना जा रहा है कि सरकार इस बिल को लेकर गंभीर है और दोबारा इसे संसद में पास कराने की पूरी कोशिश की जाएगी. लिहाजा, कैबिनेट बैठक में इस बिल पर चर्चा हो सकती है.

सचिवों के साथ हुई बैठक में मोदी ने उनसे कहा था कि योजना और रोडमैप बनाना और भारत को पांच महाशंख डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए फैसले लेना उनकी शीर्ष प्राथमिकता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राज्य मंत्रियों के काम का बंटवारा

इस बैठक में मोदी के नए मंत्रिपरिषद के सभी मंत्री शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्रियों के काम का तो बंटवारा हो चुका है और मंत्रियों ने संबंधित मंत्रालयों को जिम्मेदारी भी संभाल ली है, लेकिन राज्य मंत्रियों के काम का बंटवारा अभी बाकी है. बुधवार को होने वाली बैठक में इनकी भूमिका भी तय की जा सकती है.

प्रधानमंत्री किसान योजना की समीक्षा

इसके अलावा सरकार का ध्यान प्रधानमंत्री किसान योजना को हर योग्य व्यक्ति तक पहुंचाने पर भी होगा. चुनाव प्रचार के दौरान कई जगह पर लोगों ने शिकायत की थी कि उन्हें इस योजना के तहत छह हजार रुपये का लाभ नहीं मिला है. पीएम मोदी ने वादा भी किया था कि इससे कोई वंचित नहीं रहेगा. इस योजना को बेहतर तरीके से लागू करने के बारे में बैठक में विचार किया जा सकता है.

सरकार के एजेंडे पर 10 अध्यादेशों की जगह लेनेवाले कानूनों सहित कई अहम विधेयक भी हैं, जो अगले हफ्ते  शुरू होने वाले संसद सत्र के दौरान पेश किए जाने हैं. कैबिनेट बैठक में इस बारे में चर्चा संभव है.

(इनपुट: IANS)

ये भी पढ़ें -  चुनावों में सोशल मीडिया ने भी बढ़ाया बीजेपी का जलवा: CSDS

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Jun 2019,06:34 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT