Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मोदी कैबिनेट 2.0 के बारे में अब तक क्या पता है, 10 बड़ी बातें

मोदी कैबिनेट 2.0 के बारे में अब तक क्या पता है, 10 बड़ी बातें

बुधवार को लगातार दूसरे दिन कई घंटों तक मैराथन बैठकों का दौर चला.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
i
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(फोटोः PTI)

advertisement

मोदी सरकार 2.0 के गठन में अब कुछ ही घंटे बाकी हैं. गुरुवार शाम को नरेंद्र मोदी लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ ही मंत्रिमंडल के बाकी सदस्य भी शपथ लेंगे. लेकिन अब तक मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नामों पर सस्पेंस की स्थिति है.

किस नेता को कौन सा पोर्टफोलियो मिलने वाला है, इसे लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन कुछ भी स्पष्ट नहीं है. बुधवार को लगातार दूसरे दिन कई घंटों तक मैराथन बैठकों का दौर चला. इसमें पार्टी प्रमुख अमित शाह और पीएम मोदी ने एनडीए के घटक दलों के नेताओं के साथ बातचीत की.

  1. पिछली कैबिनेट के ज्यादातर मंत्रियों को जस का तस बनाए रखा जा सकता है. राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, रवि शंकर प्रसाद, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, नरेंद्र सिंह तोमर और प्रकाश जावड़ेकर जैसे दिग्गज नेताओं को इस बार भी कैबिनेट में बनाए रखने की संभावना है.
  2. न्यूज एजेंसी IANS के मुताबिक, पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी जेपी नड्डा को दी जा सकती है. इसी साल महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा में विधानसभा में चुनाव है. ऐसे में अमित शाह और जेपी नड्डा साथ मिलकर चुनावी रणनीति तैयार कर सकते हैं.
  3. अमेठी में राहुल गांधी को मात देनी वाली स्मृति ईरानी को अहम मंत्रालय दिया जा सकता है.
  4. पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्हें नए मंत्रिमंडल में शामिल ना करने का आग्रह किया है. ऐसे में वित्त मंत्रालय पीयूष गोयल के खाते में जा सकता है.
  5. मध्य प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके शिवराज सिंह चौहान को मोदी सरकार में कृषि मंत्रालय का प्रभार दिया जा सकता है.
  6. मोदी की नई कैबिनेट में पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना में बीजेपी की बढ़ती ताकत का असर दिख सकता है.
  7. शिवसेना और जेडीयू जैसे सहयोगियों को एक कैबिनेट और एक राज्य मंत्री की सीट मिल सकती है. शिवसेना की ओर से अरविंद सावंत का नाम तय बताया जा रहा है.
  8. बंगाल की जीत में बड़ी भूमिका निभाने वाले मुकुल रॉय मंत्रिमंडल में शामिल होने के प्रबल दावेदार हैं. कभी तृणमूल के दिग्गज रहे रॉय ने टीएमसी को हराने में बड़ी भूमिका निभाई है.
  9. एनडीए में शामिल एलजेपी की तरफ से यह साफ है कि रामविलास पासवान फिर से मोदी मंत्रिमंडल 2.0 में वापसी करेंगे.
  10. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने स्वास्थ्य आधार पर लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा, लेकिन पार्टी के भीतर एक राय है कि वह भी नए मंत्रिमंडल का हिस्सा होंगी.

(इनपुट्सः IANS और PTI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT