advertisement
पीएम नरेंद्र मोदी के 2 मार्च की देर शाम के एक ट्वीट ने सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा कर दिया. ट्विटर पर वैसे तो पीएम मोदी सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले लीडर में से एक हैं, लेकिन पीएम के इस ट्वीट में उन्होंने सोशल मीडिया से विदा लेने का इशारा दे दिया है. पीएम ने ट्वीट कर कहा कि वो सोच रहे हैं कि फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब समेत सभी सोशल मीडिया अकाउंट छोड़ दें.
पीएम मोदी ट्विटर पर खूब एक्टिव रहते हैं. कोई त्योहार हो, क्रिकेट या किसी और खेल में भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया हो, किसी को जन्मदिन विश करना हो, पीएम ट्विटर पर सन्देश देना नहीं भूलते हैं. पीएम मोदी सोशल मीडिया पर अपनी कविताएं भी शेयर कर चुके हैं.
पीएम मोदी जब दूसरे देश की यात्रा करते हैं, तो अपने ट्वीट उस देश की भाषा में करते हैं.
पीएम मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने के विचार वाले ट्वीट के कुछ ही समय बाद ट्विटर पर #NoSir ट्रेंड होने लगा. ट्विटर यूजर पीएम मोदी के इस ऐलान पर लिख रहे हैं कि वो ऐसा न करें और इसके लिए वो #NoSir लिख रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)