advertisement
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को केंद्र सरकार पर देश को कोरोना की तबाही तक धकेलने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के मंत्रियों ने पिछले 6 महीने में महामारी से निपटने के लिए कोई काम नहीं किया. इस दौरान यह लोग बस नियमित तौर पर बंगाल आते रहे, ताकि सत्ता पर कब्जा कर सकें. इसलिए आज देश कोविड संकट में घिर चुका है.
ममता बनर्जी ने बीजेपी पर अपनी हार से बौखलाकर हिंसा का आरोप भी लगाया. उन्होंने यह बातें शनिवार को विधानसभा में स्पीकर के चुनाव के बाद कहीं.
पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, शनिवार को राज्य में 127 लोगों की कोरोना से मौत हुई, वहीं 19436 नए मामले सामने आए हैं.
ममता बनर्जी ने बीजेपी द्वारा चुनाव में बड़ी मात्रा में पैसे खर्च करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग में आपात सुधार की मांग भी की.
पश्चिम बंगाल में हाल ही में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं. इनमें 213 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस को जीत मिली है. वहीं 77 सीटों पर बीजेपी विजयी रही है. 294 सीटों वाली विधानसभा में 2 सीटों पर प्रत्याशियों के निधन के चलते वोटिंग नहीं हुई थी.
पढ़ें ये भी: मुंबई मॉडल के आधार पर कोरोना की दूसरी लहर से निपटेगा बेंगलुरु
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)