advertisement
केंद्र सरकार ने डेटा लीक मामले में सोशल नेटवर्किंग साइट ‘फेसबुक’ को नोटिस जारी किया है. संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने फेसबुक को नोटिस जारी करते हुए 7 अप्रैल तक जवाब देने को कहा है.
मंत्रालय ने बुधवार को नोटिस जारी करते हुए फेसबुक से पूछा:
पिछले दिनों कानून मंत्री ने रविशंकर प्रसाद फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग को भारत तलब करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि जरूरत पड़ी, तो मार्क जकरबर्ग को भी भारत तलब किया जा सकता है. भारत में चुनावी प्रक्रिया और वोटरों को प्रभावित करने के लिए किसी भी कोशिश को सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी.
रविशंकर प्रसाद ने बेहद सख्त लहजे में कहा था:
बता दें, फेसबुक इस वक्त बड़े संकट से गुजर रहा है. कंपनी के सबसे बड़े प्रोमोटर मार्क जकरबर्ग ने तीन माह में 11.4 लाख शेयर बेचे हैं. फेसबुक के लिए ये सबसे बड़ा संकट काल है. हालांकि जकरबर्ग ने ये शेयर उस वक्त बेचे थे, जब फेसबुक के आरोप सामने नहीं आए थे, लेकिन इसकी टाइमिंग बेहद महत्वपूर्ण है.
ये भी पढ़ें- फेसबुक डेटा लीक मामले पर आमने-सामने राहुल गांधी और रविशंकर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)