Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कृषि कानूनों पर सरकार को अब ‘किसान बनाम किसान’ का सहारा?

कृषि कानूनों पर सरकार को अब ‘किसान बनाम किसान’ का सहारा?

केंद्रीय कृषि मंत्री लगातार कर रहे कानून समर्थक किसानों से मुलाकात, प्रदर्शन कर रहे किसानों को नई चिट्ठी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
कृषि मंत्री लगातार कर रहे कानून समर्थक किसानों से मुलाकात, प्रदर्शन कर रहे किसानों को चिट्ठी
i
कृषि मंत्री लगातार कर रहे कानून समर्थक किसानों से मुलाकात, प्रदर्शन कर रहे किसानों को चिट्ठी
(फोटो: AlteredByQuint)

advertisement

कृषि कानूनों को लेकर किसान और सरकार अब आमने-सामने हैं. दिल्ली की सीमाओं पर पिछले करीब एक महीने से प्रदर्शन कर रहे किसान जहां इन कानूनों की खामियां गिना रहे हैं, वहीं केंद्र सरकार ने किसान बनाम किसान का दांव खेला है. केंद्र सरकार की तरफ से लगातार अब कृषि कानूनों का समर्थन करने वाले किसानों को बैठक के लिए बुलाया जा रहा है, जिससे ये साबित करने की कोशिश हो रही है कि देश के "असली" किसान कृषि कानूनों और सरकार के साथ खड़े हैं. साथ ही इसी बीच केंद्र की तरफ से एक और चिट्ठी किसानों को लिखी गई है.

सरकार का प्लान- किसान बनाम किसान

एक महीने से चल रहे किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार अब हर वो मुमकिन कोशिश कर रही है, जिससे या तो ये आंदोलन कमजोर पड़ जाए या फिर खत्म हो जाए. कुल मिलाकर सरकार इस आंदोलन से बने दबाव को कम करने में जुटी है. लेकिन किसानों की समस्या के लिए किसानों का ही सहारा लिया जा रहा है. पिछले कुछ हफ्तों में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर कई समर्थक किसान संगठनों से मुलाकात कर चुके हैं. मुलाकात के बाद हर बार यही बात दोहराई जाती है कि किसानों का कहना है कि उनके लिए ये कानून बहुत ही ज्यादा फायदेमंद हैं और उन्हें कोई आपत्ति नहीं है.

किसानों ने कहा, दबाव में आने की जरूरत नहीं- कृषि मंत्री

अब एक बार फिर केंद्रीय कृषि मंत्री ने बागपत से आए किसान मजदूर संघ के नेताओं से मुलाकात की. जो सरकार के कृषि कानूनों का समर्थन करने आए थे. इस मुलाकात के बाद कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों ने उन्हें बताया कि सरकार को दबाव में आने की कोई जरूरत नहीं है. नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा,

“किसान मजदूर संघ बागपत के किसान कृषि मंत्रालय में आए. हम सभी जानते हैं कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बागपत जिला किसानी के मामले में बहुत मशहूर है. सभी इस बात को भलीभांति जानते हैं कि इस देश के बड़े किसान नेता चौधरी चरण सिंह जी भी इसी क्षेत्र से रहे हैं. आज सारे किसान सिर्फ इसलिए चलकर आए हैं, क्योंकि ये कृषि सुधार बिलों का समर्थन करते हैं. इन्होंने सबने मिलकर मुझे समर्थन पत्र दिया और कहा कि कृषि सुधार बिलों में संशोधन के मामले में सरकार को किसी भी दबाव में आने की जरूरत नहीं है. ये बिल सालों बाद संसद ने पारित किए, जिनसे किसानों के जीवन में खुशहाली आएगी.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस दौरान राहुल गांधी ने कृषि कानूनों को लेकर राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद जो लोकतंत्र के खत्म होने की बात कही थी, उसे लेकर भी कृषि मंत्री से सवाल पूछा गया. इस पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि "देश में आपातकाल लगाने वाले आज लोकतंत्र की दुहाई देंगे तो कौन बर्दाश्त करेगा."

अब केंद्र सरकार की दूसरी चिट्ठी का जिक्र करते हैं, जो किसानों को भेजी गई है. एक तरफ केंद्रीय कृषि मंत्री समर्थक किसानों के हवाले से बता रहे थे कि संशोधनों को लेकर सरकार को किसी भी दबाव में आने की जरूरत नहीं है. वहीं दूसरी तरफ आंदोलन कर रहे किसानों को फिर से चिट्ठी लिखकर कहा गया कि वो अगले दौर की बातचीत के लिए तारीख और वक्त बताएं. केंद्र ने अपनी चिट्ठी में फिर दोहराया है कि वो किसानों के सभी मुद्दों का तर्कपूर्ण समाधान करने के पक्ष में हैं.

प्रस्ताव के जवाब को लेकर सरकार ने उठाए थे सवाल, अब सफाई

अब इस चिट्ठी की एक दिलचस्प बात आपको बताते हैं. जब किसानों ने सरकार के प्रस्ताव का लिखित जवाब भेजा था तो सरकार ने उस जवाब पर ही सवाल उठा दिए थे. पहले तो कहा गया कि ये काफी संक्षिप्त जवाब है और इसके साथ ही ये भी कहा गया कि क्रांतिकारी किसान यूनियन के नेता दर्शन पाल ने ये जवाब लिखा है, इससे साफ नहीं होता है कि आखिर ये सभी संगठनों की राय है या सिर्फ इस एक संगठन की. इस मामले को लेकर सराकर की जमकर आलोचना हुई थी. जिसके बाद सरकार को बताया गया कि ये संयुक्त किसान मोर्चा का जवाब है. अब इस नई चिट्ठी में लिखा गया है कि,

“अब तक हुई बातचीत में किसान यूनियन के प्रतिनिधियों ने कई बार कहा है कि हमारे संगठनों को अलग-अलग उल्लेखित किया जाए और बातचीत के लिए बुलाया जाए. आपकी तरफ से ये साफ किया गया है कि दर्शन पाल जी का लिखा गया जवाब संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से लिखा गया था, इसके लिए आपका आभारी हूं.”

किसानों पर लगातार दबाव, नया लिफाफा-पुरानी चिट्ठी

अब केंद्र सरकार अपने कानूनों के समर्थन में किसान संगठनों को जुटाकर और हर दूसरे दिन बातचीत के लिए चिट्ठी लिखकर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है. साथ ही हर चिट्ठी में बार-बार ये कहा जा रहा है कि आप जिन मुद्दों पर बात करना चाहते हैं उनका ब्योरा सरकार को दें. जबकि किसान पहले ही बिंदुवार तरीके से अपनी आपत्तियों को सरकार के सामने रख चुके हैं. लेकिन सरकार ने हर बार कहा कि ये स्पष्ट नहीं हैं.

हालांकि किसानों का कहना है कि भले ही लोग उन्हें जिद्दी समझ लें, लेकिन उनकी सिर्फ एक ही मांग है कि इन किसान विरोधी कानूनों को वापस लिया जाए. साथ ही किसान ये भी कह चुके हैं कि सरकार नए लिफाफे में वही पुरानी चिट्ठी बार-बार भेजकर हमें धोखा देने की कोशिश कर रही है.

पीएम करेंगे संबोधित

अब इसी बीच एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को किसानों को संबोधित करने जा रहे हैं. जैसा कि पहले के भाषणों में पीएम मोदी ने कृषि कानूनों की जमकर तारीफ की और वामपंथी दलों को इस आंदोलन का असली विलेन बताया, ठीक वैसे ही 25 दिसंबर को भी सुनने को मिल सकता है. इस दिन पीएम मोदी पीएम किसान योजना की 7वीं किस्त सीधे 9 करोड़ किसानों के खाते में ट्रांसफर भी करेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 24 Dec 2020,05:16 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT