advertisement
पीएम मोदी के इजराइल दौरे के दूसरे दिन दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते हुए. कृषि, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, स्पेस और वाटर मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में कुल सात समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये.
समझौतों के बाद ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच दोस्ती का जिक्र किया. इस बीच पीएम मोदी ने अपने संबोधन में इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को परिवार समेत भारत आने का न्यौता दिया, जिसे नेतन्याहू ने तत्काल मंजूर कर लिया.
7 अहम समझौतों की घोषणा के बाद दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इजराइली पीएम नेतन्याहू ने कहा कि 'हम इतिहास बना रहे हैं. यह मेरे लिए व्यक्तिगत और नेशनल-इंटरनेशनल, दोनों ही तौर पर अहम है.' नेतन्याहू ने हिब्रू और हिंदी के एक गायक के गीत का जिक्र करते हुए कहा कि आप और हम मिलकर दुनिया बदल सकते हैं.
नेतन्याहू ने कहा कि भारत और इजरायल के बीच केवल द्विपक्षीय वार्ता ही नहीं हुई बल्कि वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि 'हम दो देशों से इतर थर्ड वर्ल्ड के देशों के लिए भी जागरूक हैं. अफ्रीका के लोगों के लिए भी हमने बातचीत की.'
पीएम मोदी ने मुंबई आतंकी हमले में सुरक्षित बचे इजराइली बच्चे मोशे होल्तजबर्ग से भी मुलाकात की. दस साल के मोशे ने पीएम मोदी की तारीफ की और उन्हें आई लव यू कहा. इस दौरान इजराइली पीएम नेतन्याहू भी पीएम मोदी के साथ मौजूद थे. मोशे ने पीएम मोदी को हिंदी में नमस्ते कहकर उनका अभिवादन किया और उनके लिए लिखित संदेश भी पढ़ा. मोशे ने कहा कि वह भारत के लोगों और पीएम मोदी को प्यार करता है.
इसके बाद पीएम मोदी की ओर से मोशे को एक गिफ्ट भी दिया गया. पीएम मोदी ने मोशे को भारत आने का भी न्योता दिया. बता दें कि मोशे के दूसरे जन्मदिन से कुछ ही दिन पहले मुंबई में पाकिस्तानी आतंकियों ने कई इमारतों को निशाना बनाया था. इन हमलों में कई निर्दोष लोगों की मौत हो गई थी. मोशे के माता-पिता भी इसी आतंकी हमले में मारे गए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)