advertisement
नोएडा में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोएडा में मेट्रो की मजेंटा लाइन का उद्घाटन करते कहा,मेट्रो से सफर करना प्रतिष्ठा का विषय होना चाहिए. उन्होंने पेट्रोल बचाने की अपील करते हुए पब्लिक ट्रांसपोर्ट को तवज्जो देने की अपील की. उन्होंने कि मेरा क्या तेरा क्या ने इस देश को तबाह कर दिया है.
मोदी ने कहा, मैंने सुशासन के लिए इस प्रवृति को बदलने का जिम्मा उठाया है. मैं पूछता हूं कि अगर राजनीतिक लाभ नहीं हो रहा है तो क्या जनहित के काम रोकने चाहिए.मोदी ने कहा कि 24 दिसबंर 2002 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने मेट्रो में सफर किया था. यह ऐतिहासिक मौका था. इसके बाद मेट्रो नेटवर्क का काफी विस्तार हुआ है.
उन्होंने कहा कि कनेक्टिविटी बेहद अहम है. इसके बगैर जिंदगी थम जाती है. यह मेट्रो न सिर्फ बल्कि आगे आने वाली पीढ़ियों के लिए भी है. सरकार ने तय किया है कि 2019 तक देश का हर गांव सड़क से जुड़ेगा. वाजपेयी जी ने देश के हर गांव को सड़क से जोड़ने के लिए स्वर्णिम चतुर्भुज योजना बनाई थी.
पीएम मोदी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि उनके शासन में यूपी तरक्की कर रहा है. उन्होंने कहा कि योगी के कपड़े देख कर लोग उन्हें रुढ़िवादी समझते थे. लेकिन उन्होंने नोएडा में आकर यह अंधविश्वास तोड़ा है और अपनी आधुनिक सोच का परिचय दिया है. अंधविश्वास है कि जो सीएम नोएडा आता है वह सीएम नहीं रहता. जब मैं गुजरात का सीएम बना था तो कई सारे लोग कहते थे यहां मत जाइए, वहां मत जाइए. लेकिन मैं हर जगह गया और सुशासन के लिए हर अंधविश्वास को तोड़ा.
पीएम ने कहा, आज दो भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है. उत्तर प्रदेश ने ही मुझे गोद लिया है. मैं अपने ही राज्य में आया हूं. वाराणसी ने मुझे प्रधानमंत्री के तौर पर आपकी सेवा करने का मौका दिया है.
उन्होंने कहा, 'आज बॉटनिकल गार्डन से मेट्रो में यात्रा करने का सौभाग्य मिला. पीएम ने कहा, ”जल्द ही हम विश्व के 5 सबसे बड़े मेट्रो नेटवर्क में शामिल होंगे. नोएडा के बॉटेनिकल गार्डन से कालकाजी को जोड़ने वाली इस मेट्रो से पूरा सफर 20 मिनट में तय किया जा सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)