advertisement
ब्रिक्स सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम को गोवा पहुंचे. इस सम्मेलन में विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्ष हिस्सा लेंगे. सम्मेलन शनिवार से दक्षिण गोवा के बेनौलिम गांव में शुरू होगा. इसके लिए गोवा में सुरक्षा काफी कड़ी कर दी गई है.
गोवा में समुद्र तटों को किलों में तब्दील कर दिया गया है. जबकि कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाले सभी हाईवे और गलियों में पुलिस बल की भारी तैनाती कर दी गई है.
राज्य पुलिस ने डेबोलिम हवाई अड्डे के पास की सड़कों पर नाकेबंदी लगा दी है. वहीं कार्यक्रम के मुख्य स्थल की ओर जाने वाली सड़कों पर कई तरह की पाबंदिया लगाई गई हैं.
तट रक्षक दल अरब सागर में हवाई और समुद्री निगरानी रख रहा है. जबकि मरीन पुलिस के कर्मियों को राज्य की नदियों में तैनात किया गया है. कई पुलिस कर्मियों को तटों पर तैनात किया गया है. तटों और कई रास्तों पर अस्थायी बंकर और टेंट स्थापित किए गए हैं. लोगों की आवाजाही पर भी रोक लगाई गई है.
कानून-व्यवस्था बनाए रखने में अर्द्धसैनिक बलों की 7 कंपनियां, महाराष्ट्र और कर्नाटक की पुलिस टुकड़ियां गोवा पुलिस की सहायता कर रही हैं.
यह भी पढ़ें-
‘रोज मेरे बाल नोंच लिए जाते थे, बोलते थे- मोदी कुछ नहीं कर रहा है’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)