Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पीएम मोदी की लोकसभा परीक्षा 2019 में, ऐसे कर रहे हैं तैयारी

पीएम मोदी की लोकसभा परीक्षा 2019 में, ऐसे कर रहे हैं तैयारी

क्या लोकसभा चुनाव को लेकर किसी तरह का तनाव है पीएम को

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पर चर्चा में बच्चों को तनाव से बचने के गुरुमंत्र दिए
i
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पर चर्चा में बच्चों को तनाव से बचने के गुरुमंत्र दिए
(फोटो: पीटीआई)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टूडेंट को परीक्षा में सफलता के गुरुमंत्र देने आए पर एक स्टूडेंट ने उनसे ही पूछ लिया 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारी वो कैसे कर रहे हैं?

परीक्षा पर चर्चा के दौरान देश भर के स्टूडेंट प्रधानमंत्री से टिप्स ले रहे थे, तभी एक स्टूडेंट ने पूछा कि वो अगले लोकसभा चुनाव के लिए कैसे तैयारी कर रहे हैं क्योंकि वो उनके लिए परीक्षा की तरह है? इस पर पीएम मोदी ने चुटकी ली कि

मैं अगर तुम्हारा टीचर होता तो तुम्हें जर्नलिज्म का कोर्स करने की सलाह देता क्योंकि ऐसे लपेट के सवाल जर्नलिस्ट ही पूछते हैं.

मोदी ने कहा नतीजे और नंबर तो परीक्षा का बाइप्रोडक्ट हैं. हर किसी को अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करनी चाहिए.

मैं राजनीति में भी इसी सिद्धांत का पालन करता हूं. मैं सभी भारतीय लोगों को अपना सर्वस्व देने की कोशिश करता हूं. अगर आप नतीजों की बहुत ज्यादा परवाह करेंगे तो आपकी उपलब्धि के रास्ते की रुकावट बनेंगे. चुनाव तो आते जाते रहते हैं. मैं आपक सभी को बोर्ड एक्जाम के लिए शुभकामनाएं देता हूं, मेरे साथ 125 करोड़ भारतीयों की शुभकामनाएं जुड़ी हुई हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बच्चों ने प्रधानमंत्री से पूछा कि तैयारी होने के बावजूद परीक्षा के तनाव को कैसे झेलें, इस पर प्रधानमंत्री ने कहा

हमें सभी ईमानदारी से तैयारी करते हैं, लेकिन अगर हमें भरोसा नहीं है तो याद की हुई चीजें ऐन वक्त पर भूलने लगते हैं. आत्मविश्वास खुद को लगातार चुनौतियां देने और कठोर मेहनत करने से आता है. हमेशा खुद को बेहतर करने की कोशिश करती रहनी चाहिए.

एकाग्रता पर मोदी ने स्टूडेंट को सलाह दी कि लोगों को लगता है ये काफी मुश्किल काम है जबकि ऐसा नहीं है. आज मैं स्टूडेंट हूं और आप मेरे परीक्षक हैं. आप मुझे 10 में से नंबर दे सकते हैं. मुझे प्रधानमंत्री नहीं अपने दोस्त के तौर पर देखें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT