advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टूडेंट को परीक्षा में सफलता के गुरुमंत्र देने आए पर एक स्टूडेंट ने उनसे ही पूछ लिया 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारी वो कैसे कर रहे हैं?
परीक्षा पर चर्चा के दौरान देश भर के स्टूडेंट प्रधानमंत्री से टिप्स ले रहे थे, तभी एक स्टूडेंट ने पूछा कि वो अगले लोकसभा चुनाव के लिए कैसे तैयारी कर रहे हैं क्योंकि वो उनके लिए परीक्षा की तरह है? इस पर पीएम मोदी ने चुटकी ली कि
मोदी ने कहा नतीजे और नंबर तो परीक्षा का बाइप्रोडक्ट हैं. हर किसी को अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करनी चाहिए.
बच्चों ने प्रधानमंत्री से पूछा कि तैयारी होने के बावजूद परीक्षा के तनाव को कैसे झेलें, इस पर प्रधानमंत्री ने कहा
हमें सभी ईमानदारी से तैयारी करते हैं, लेकिन अगर हमें भरोसा नहीं है तो याद की हुई चीजें ऐन वक्त पर भूलने लगते हैं. आत्मविश्वास खुद को लगातार चुनौतियां देने और कठोर मेहनत करने से आता है. हमेशा खुद को बेहतर करने की कोशिश करती रहनी चाहिए.
एकाग्रता पर मोदी ने स्टूडेंट को सलाह दी कि लोगों को लगता है ये काफी मुश्किल काम है जबकि ऐसा नहीं है. आज मैं स्टूडेंट हूं और आप मेरे परीक्षक हैं. आप मुझे 10 में से नंबर दे सकते हैं. मुझे प्रधानमंत्री नहीं अपने दोस्त के तौर पर देखें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)