advertisement
अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले में कोर्ट की तरफ से तारीख बदले जाने के बाद अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने बड़ा बयान दिया है. भागवत ने कहा है कि अयोध्या में सिर्फ भव्य राम मंदिर ही बनेगा, मंदिर का निर्माण जल्द शुरू होना चाहिए.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहन भागवत ने राम मंदिर के मुद्दे पर कहा, ''मंदिर निर्माण के लिए कार सेवा शुरू की जाए. संघ राम मंदिर निर्माण के लिए ताकत देगा. एक कार सेवा से मंदिर नहीं बनने वाला है.''
मोहन भागवत के प्रयागराज में चल रही धर्म संसद में दिए गए संबोधन के बाद वहां मौजूद कई लोगों ने खूब हंगामा किया. वीएचपी कार्यकर्ताओं ने राम मंदिर निर्माण को लेकर स्पष्ठ स्थिति न बताने पर मोहन भागवत के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ. प्रदर्शन कर रहे लोग जल्द से जल्द राम मंदिर निर्माण की मांग कर रहे थे.
इससे पहले अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट में संविधान पीठ गठित की गई थी, जिसमें चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एसए बोबड़े, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस यूयू ललित, जस्टिस एनवी रमाना शामिल थे. 5 जजों की पीठ को इस मामले की सुनवाई 10 जनवरी को करनी थी. लेकिन इससे पहले ही जस्टिस यूयू ललित ने इस कमिटी से अपना नाम वापस ले लिया. जिसके बाद इस सुनवाई को टालना पड़ा.
सभी लोग 29 जनवरी को होने वाली सुनवाई का इंतजार कर रहे थे, लेकिन तभी एक बार फिर से सुनवाई टलने की खबर आई. बताया गया कि इस मामले की सुनवाई करने वाली बेंच में शामिल एक जज दिल्ली में मौजूद नहीं हैं. इसकी वजह से इसे टाल दिया गया है. अभी तक इस मामले की सुनवाई को लेकर नई तारीख का ऐलान नहीं हुआ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)