advertisement
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) चीफ मोहन भागवत ने अपनी एक जनसभा में राष्ट्रवाद को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि दुनिया में इस शब्द का अर्थ अच्छा नहीं समझा जाता है. कई लोग इस शब्द के इस्तेमाल से बचते हैं और इसे नाजीवाद, हिटलर और फासीवाद से जोड़कर देखा जाता है. ये शब्द दुनिया में बदनाम हुआ है.
झारखंड के रांची स्थित मोहारबादी में आयोजित 'संघ समागम' में हिस्सा लेने पहुंचे भागवत ने अपनी इंग्लैंड की यात्रा का जिक्र करते हुए कहा,
मोहन भागवत पांच दिनों की झारखंड यात्रा पर हैं. इस दौरान एक कार्यक्रम में भागवत ने कहा, "RSS का विस्तार देश के लिए है क्योंकि हमारा लक्ष्य भारत को विश्वगुरू बनाना है.
RSS प्रमुख ने हिंदुत्व पर कहा कि हिंदू ही एक ऐसा शब्द है जो भारत को दुनिया के सामने सही तरीके से पेश करता है. भले ही देश में कई धर्म हों, लेकिन हर व्यक्ति एक शब्द से जुड़ा है जो हिंदू है. ये शब्द ही देश के संस्कृति को दुनिया के सामने दर्शाता है.
बता दें कि इससे पहले दिल्ली के एक कार्यक्रम में मोहन भागवत ने कहा था कि "हम सब कुछ बदल सकते हैं. सभी विचारधाराएं बदली जा सकती हैं, लेकिन सिर्फ एक चीज नहीं बदली जा सकती, वह यह कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है." मोहन भागवत ने इस मौके पर हिंदुत्व के प्रतीक माने जाने वाले भगवानों का भी नाम लिया.
(ये कॉपी पहली बार 20 फरवरी 2020 को पब्लिश हुई थी. हम सुधार के साथ ये कॉपी दोबारा पब्लिश कर रहे हैं. त्रुटि के लिए खेद है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)