advertisement
अभिनेत्री नोरा फतेही गुरुवार को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के सामने पेश हुईं. उनसे करीब 5 घंटे पूछताछ की गई. नोरा के साथ-साथ पिंकी ईरानी को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया.
अभिनेत्री नोरा फतेही और पिंकी ईरानी से 200 करोड़ की ठगी के मामले में पूछताछ की गई. इसके अलावा दोनों को आमने -सामने बैठाकर भी पूछताछ की गई. यह दूसरी बार है जब दिल्ली पुलिस ने नोरा फतेही को इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है. नोरा फतेही से पहले ईडी ने पूछताछ की थी.
दिल्ली पुलिस के अपराध शाखा के विशेष सीपी रविंद्र यादव ने कहा, नोरा फतेही को आज इसलिए बुलाया गया, ताकि पिंकी ईरानी के सामने उनती बातचीत कराई जाए. कुछ चीजें थीं जिन्हें क्लियर करने की जरूरत थी. पिंकी ईरानी ने ही नोरा फतेही को ठग सुकेश चंद्रशेखर से मिलवाया था.
रविंद्र यादव ने आगे बताया कि चेन्नई में नोरा फतेही को बुलाया गया था, इसके लिए उन्हें फीस के बदले एक कार गिफ्ट में लेने की बात कही गई. इसके बाद सुकेश ने चंद्रशेखर को बार-बार फोन किया और बाद में नोरा को शक हुआ. रविंद्र ने आगे बताया कि फतेही ने सुकेश से व्यक्तिगत रूप से कभी मुलाकात नहीं की. लेकिन उन्होंने व्हाट्सएप पर सीमित बातचीत की और उसे उसकी अवैध गतिविधियों के बारे में पता नहीं था
अधिकारी ने आगे बताया कि बाद में उस कार को सुकेश के द्वारा बेच दिया गया. उन्होंने आगे बताया कि ईरानी ने दावा किया कि वह एक टेलीविजन शो में एक एंकर के रूप में दिखाई दी हैं और (फिल्म) उद्योग से अच्छी तरह से जुड़ी हुई हैं. वह चंद्रशेखर की सहयोगी हैं. उन्होंने फतेही के साले से भी संपर्क किया और उन्हें यह कहते हुए फुसलाने की कोशिश की कि वे उन्हें फिल्में दिला सकते हैं.
उन्होंने कहा कि जांच के तहत ईरानी से मामले से जुड़े अन्य लोगों के साथ फिर से पूछताछ की जाएगी. अधिकारी ने कहा, "उनसे और स्पष्टता हासिल करने और कनेक्टिंग बिंदुओं को जोड़ने के लिए पूछताछ की जाएगी. हालांकि एजेंसी ने दो सितंबर को फतेही से छह से सात घंटे तक पूछताछ की थी और उसका बयान दर्ज किया था, लेकिन उससे और पूछताछ की जा रही है क्योंकि "कुछ प्रश्न क्लियर नहीं हैं.
चंद्रशेखर अभी जेल में है, उसपर फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह जैसे हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों सहित कई लोगों को धोखा देने का आरोप है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)