advertisement
देशभर में हो रही भीषण गर्मी से परेशान लोगों के लिए एक राहत की खबर है. मॉनसून केरल और उत्तर पश्चिम में पहुंच चुका है. मौसम विभाग का कहना है कि इस बार समय से दो दिन पहले मॉनसून ने दस्तक दी है.
आईएमडी ने कहा कि केरल के अलावा लक्षद्वीप, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और पूर्वोत्तर राज्यों के अधिकांश हिस्सों में भी मॉनसून पहुंच गया है.
आमतौर पर मॉनसून केरल तट पर एक जून को पहुंचता है और मॉनसून के केरल तट पर पहुंचने के साथ ही देश में इसका आधिकारिक आगमन भी हो जाता है.
चक्रवाती तूफान ‘मोरा' के मंगलवार को बांग्लादेश पहुंचने से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. अधिकारियों ने तटीय क्षेत्रों से करीब 3 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. तूफान के बांग्लादेश के तट पर दस्तक देने के दौरान 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं.
बांग्लादेश के मौसम विज्ञान विभाग ने एक विशेष मौसम बुलेटिन में बताया कि चक्रवात कोक्स बाजार और चटगांव के मुख्य बंदरगाह के बीच स्थानीय समयानुसार सुबह छह बजे पहुंचा. उन्होंने बताया कि चक्रवात के उत्तरी दिशा की ओर आगे बढने की संभावना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)