देश में 24 घंटे में 2,73810 केस, 5 दिन में करीब 7 हजार की मौत

देश में इन दिनों कोविड की दूसरी लहर तेजी से बढ़ रही है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
छत्तीसगढ़ कोरोना संकेड वेव में सबसे ज्यादा पीड़ित राज्यों में से एक है
i
छत्तीसगढ़ कोरोना संकेड वेव में सबसे ज्यादा पीड़ित राज्यों में से एक है
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

भारत में कोरोना के रोज के नए आंकड़े कहर बरपा रहे हैं, सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड के 2,73,810 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,50,61,919 हुई. 1,619 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,78,769 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 19,29,329 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,29,53,821 है.

देश में इन दिनों कोविड की दूसरी लहर तेजी से बढ़ रही है, अब एक दिन में दो लाख से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आए लगें हैं.

(फोटो: क्विंट)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कोविड संक्रमण में अचानक इस प्रसार का कारण भारत में पाये गये नये कोरोना वेरिएंट B.1.617 को माना जा रहा है ,जिसे ' डबल म्यूटेंट' का नाम भी दिया गया है.

नए वेरिएंट B.1.617 को भारत में दो म्यूटेशन E482Q और L452R के रूप में पाया गया है. इसे सबसे पहले 5 अक्टूबर 2020 को महाराष्ट्र में एक भारतीय वैज्ञानिक द्वारा रिपोर्ट किया गया था. सोमवार को इसे WHO के सामने प्रस्तुत किया गया .यह जानकारी शुक्रवार को WHO की टेक्निकल लीड ऑफिसर ऑन कोविड वैन करखोवे ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए दी. साथ ही उन्होंने कहा कि " इस वेरिएंट की जांच हम सावधानी से कर रहे हैं. इस वेरिएंट में दो म्यूटेशन का होना, जैसा कि विश्व के दूसरे वेरिएंट में भी देखा गया है, चिंता का विषय है.

ये भी पढ़ें- भारत में कोरोना की खतरनाक दूसरी लहर के पीछे ‘बहरूपिया’ वायरस?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Apr 2021,10:19 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT