Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पिछले पांच सालों में 7 हजार से ज्यादा छात्रों ने छोड़ दिया IIT

पिछले पांच सालों में 7 हजार से ज्यादा छात्रों ने छोड़ दिया IIT

आईआईटी में छात्रों को अब मिलेगा ‘एग्जिट ऑप्शन’

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
आईआईटी में छात्रों को अब मिलेगा ‘एग्जिट ऑप्शन’
i
आईआईटी में छात्रों को अब मिलेगा ‘एग्जिट ऑप्शन’
(फोटो: IIT)

advertisement

इंजीनियरिंग के लिए देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी में एडमिशन लेने के लिए छात्र सालों तैयारी करते हैं, लेकिन क्या अब इस इंस्टीट्यूशन का क्रेज धीरे-धीरे कम हो रहा है? ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि पिछले पांच सालों में 7 हजार से ज्यादा बच्चे आईआईटी से ड्रॉप कर चुके हैं. इसमें से 2 हजार छात्रों ने पिछले दो सालों में ड्रॉप किया है, और इसमें से अधिकतर छात्र वो हैं जो पोस्टग्रेजुएशन कर रहे हैं या फिर डॉक्टोरल प्रोग्राम.

बच्चों के ड्रॉपआउट रेट को देखते हुए अब मानव संसाधन विकास मंत्रालय ‘एग्जिट ऑप्शन’ लेकर आया है. इस ‘एग्जिट ऑप्शन’ से छात्र सेकेंड सेमेस्टर के बाद बीटेक से बीएससी में स्विच कर सकते हैं. ये ऑप्शन सिर्फ आईआईटी ही नहीं, बल्कि आईआईआईटी (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) के छात्रों को भी दिया जाएगा.

पिछले दो सालों में कोर्स छोड़ने वाले छात्रों में से 1400 आईआईटी दिल्ली और खड़गपुर कैंपस के थे. एचआरडी मंत्रालय का कहना है कि पोस्टग्रेजुएशन लेवल पर ड्रॉपआउट रेट का बढ़ना कंपनियों के लुभावने जॉब ऑफर्स हो सकते हैं.

पीटीआई के मुताबिक, आईआईटी में पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम में ड्रॉपआउट रेट 50 फीसदी से ज्यादा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

IIIT में नहीं लागू होगा ‘एग्जिट ऑप्शन’?

दबाव और कई कारणों के कारण हर साल कई छात्र आईआईटी छोड़ रहे हैं. जहां आईआईटी बच्चों को 'एग्जिट ऑप्शन' देने के पक्ष में है, वहीं आईआईआईटी इसका विरोध कर रहा है.

कई आईआईआईटी का मानना है कि देश के बड़े इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूशन में छात्रों को एग्जिट ऑप्शन देना, उनके बढ़ते ड्रॉपआउट रेट की दवा नहीं है.

आईआईआईटी बेंगलुरु के डायरेक्टर एस सदागोपन ने द टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'हमारा एग्जिट ऑप्शन को इंट्रोड्यूस करने का इराजा नहीं है क्योंकि ये छात्रों के इंस्टीट्यूट छोड़ने जितना ही बुरा है. ये हमेशा उनके साथ रहता है. इससे बेहतर है कि इन संस्थानों के टीचर्स पर भरोसा करें. उन्होंने इस प्रोफेशनल जिंदगी में कई साल बिताए हैं और उन्हें पता है कि छात्रों के लिए क्या बेहतर है.'

एक आरटीआई में खुलासा हुआ है कि पिछले पांच सालों में 10 आईआईटी में 27 बच्चों ने अपनी जान ले ली. एचआरडी मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन के डेटा के मुताबिक, आत्महत्या की सबसे ज्यादा घटनाएं आईआईटी मद्रास में हुईं. आईआईटी मद्रास में पिछले पांच सालों में 7 बच्चों ने अपनी जान ले ली.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT