advertisement
कानपुर में 8 पुलिसवालों की हत्या कर 6 दिन से फरार यूपी के हिस्ट्रीशिटर विकास दुबे के मारे जाने की खबर है. वो कल उज्जैन से गिरफ्तार हुआ था. पिछले 6 दिनों से यूपी पुलिस की 40 टीमें उसकी तलाश कर रही थी. वारदात की रात ही विकास दुबे पुलिस को चकमा देकर भाग गया था.
उत्तर प्रदेश से निकलकर विकास हरियाणा भी पहुंचा, फरीदाबाद से उसके साथियों की गिरफ्तारी से उसके हरियाणा में होने के भी सबूत मिले थे. विकास हरियाणा से भी आसानी से निकलकर मध्यप्रदेश तक पहुंच गया.
हिस्ट्रीशिटर विकास दुबे के माकरे जाने की खबर
6 दिनों से यूपी पुलिस की 40 टीमें उसकी तलाश कर रही थी
कानपुर में 8 पुलिसवालों की हत्या कर फरार था
वारदात की रात ही विकास दुबे पुलिस को चकमा देकर भाग गया था
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
चौबे थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में विकास दुबे का साथी दयाशंकर अग्निहोत्री जिस सरकारी राशन की दुकान का मालिक है उससे 7 देसी बम बरामद किए गए हैं.
हिस्ट्रीशिटर विकास दुबे एनकाउंटर में मारा गया है. खबर है कि विकास को लेकर जा रही एसटीएफ के काफिले की एक गाड़ी पलट गई गाड़ी पलटने के बाद विकास ने पुलिस का हथियार लेकर भागने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. गोली लगने के बाद विकास को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
कल उज्जैन से गिरफ्तार किए गए हिस्ट्री शिटर विकास दुबे को लेकर शुक्रवार सुबह कानपुंर पहुंची यूपी एसटीएफ की टीम
कानपुर एनकाउंटर केस में गिरफ्तार हुई विकास दुबे की वाइफ से पुलिस पूछताछ कर रही है. कानपुर पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर दुबे की पत्नी ऋचा से पूछताछ जारी है.
उज्जैन एसपी ने दुबे की गिरफ्तारी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उसे मध्य प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस ने थोड़ी भी चूक नहीं की, नहीं तो वो भागकर निकल जाता.
यूपी के मोस्ट वांटेड क्रिमिनल विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद अब उसकी पत्नी और बेटे को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मध्य प्रदेश पुलिस ने बताया कि विकास दुबे के 2 अन्य साथी उज्जैन से गिरफ्तार किए गए.
मध्य प्रदेश पुलित ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस उसको गिरफ्तार किया, मैं मध्य प्रदेश पुलिस को इसके लिए बधाई देता हूं. हम उत्तर प्रदेश के निरंतर संपर्क में हैं, आगामी कार्रवाई के लिए उसको उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंपा जाएगा.
ये भी पढ़ें- एनकाउंटर पर एनकाउंटर,इस तरह महाकाल में खत्म हुई विकास दुबे की दौड़