Amul के बाद अब मदर डेयरी ने बढ़ाई पॉली पैक दूध की कीमत

मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में अपने पॉली पैक दूध की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में अपने पॉली पैक दूध की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है.
i
मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में अपने पॉली पैक दूध की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है.
(फोटोः Twitter)

advertisement

मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में अपने पॉली पैक दूध की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है. कम्पनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, एक लीटर पैक की कीमत एक रुपये बढ़ा दी गई है जबकि एक लीटर दूध के लिए आधा लीटर के दो पैक की कीमत में दो रुपये की वृद्धि की गई है.

टोकन मिल्क के नाम से मशहूर बल्क वेंडेड मिल्क (बीवीएम) की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं गई है. दिल्ली-एनसीआर में कम्पनी ने मार्च 2017 के बाद पॉली पैक दूध की कीमतें बढ़ाई हैं. मदर डेयरी से कुछ दिन पहले ही इसके प्रमुख प्रतिस्पर्धी अमूल ने भी पॉली पैक दूध की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की थी.

अमूल ने भी बढ़ाई थी 2 रुपये कीमत

बीती 20 मई को अमूल डेयरी ने भी दिल्ली एनसीआर, गुजरात, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड और महाराष्ट्र जैसे प्रमुख बाजारों में बिकने वाले अपने सभी छह ब्रांड की कीमत दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी थी.

गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने कहा, "दूध की कीमतों में यह बढ़ोतरी दो साल के अंतराल के बाद हुई है, जिसका उद्देश्य दूध उत्पादन में कमी और उत्पादन लागत में वृद्धि के कारण हमारे दूध उत्पादकों को उनकी मेहनत के अनुसार दूध खरीद मूल्य प्रदान करना है."

जीसीएमएमएफ ही अमूल ब्रांड नेम के तहत डेयरी उत्पादों की मार्केटिंग करता है. अमूल के इस फैसले के बाद अब अहमदाबाद में 'अमूल गोल्ड' के 500 मिलीलीटर पैक की संशोधित कीमत 27 रुपये, अमूल शक्ति की 25 रुपये, 'अमूल ताजा' की 21 रुपये और 'अमूल डायमंड' की 28 रुपये हो गई है. गाय के दूध की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अमूल ने बढ़ाया दूध का खरीद मूल्य

अमूल डेयरी ने दूध का खरीद मूल्य बढ़ा दिया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अमूल ने भैंस के दूध के एक किलो बसा (फैट) का दाम 10 रुपये बढ़ा दिया है, जबकि गाय के दूध में एक किलो बसा का मूल्य 4.5 रुपये बढ़ा दिया है.

कंपनी का कहना है कि दूध के खरीद मूल्य में इस वृद्धि से सात लाख पशुपालकों को फायदा मिलेगा. अमूल डेयरी को सर्दियों में रोजाना 30 लाख लीटर दूध की आमद होती थी जो अब घटकर 25 लाख लीटर रह गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 May 2019,08:17 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT