Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20194 साल की पीड़िता की मां बोली-न्‍याय के बिना हमारे जख्म नहीं भरेंगे

4 साल की पीड़िता की मां बोली-न्‍याय के बिना हमारे जख्म नहीं भरेंगे

“ममा, ये स्कूल एक माॅन्स्टर (राक्षस) है, क्योंकि वो लड़का यहां है”.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
ऋचा अनिरुद्ध के शो ‘जिंदगी विद ऋचा’ में बच्ची की मां ने कहा कि इस घटना के बाद से उनकी जिंदगी ठहर सी गई है.
i
ऋचा अनिरुद्ध के शो ‘जिंदगी विद ऋचा’ में बच्ची की मां ने कहा कि इस घटना के बाद से उनकी जिंदगी ठहर सी गई है.
(फोटो: The Quint)

advertisement

नवंबर, 2017 में दिल्ली की रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया था कि स्कूल में पढ़ने वाली उनकी 4 साल की बेटी का उसके ही क्लास के एक बच्चे ने यौन उत्पीड़न किया. महिला ने खुलकर इस पर बात की है.

ऋचा अनिरुद्ध के शो ‘जिंदगी विद ऋचा’ में बच्ची की मां ने कहा कि इस घटना के बाद से उनकी जिंदगी ठहर सी गई है. महिला ने स्कूल के अधिकारियों और जांच अधिकारियों पर इस मामले के लेकर असंवेदनशील होने का आरोप लगाया है.

उन्होंने कहा कि उनकी बेटी स्कूल जाने से डरती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
जब भी हम उस जगह (स्कूल के पास) को पार करते हैं, वो (मेरी बेटी) मुझसे कहती है, “ममा, ये स्कूल एक माॅन्स्टर (राक्षस) है, क्योंकि वो लड़का यहां है.”
बच्ची की मां

महिला ने कहा कि ये भयानक और अविश्वसनीय है कि हमले के आरोपी चार साल के बच्चे ने मेरी बेटी के जननांग को इस तरीके से चोट पहुंचाया.

उसकी इतनी हिम्मत थी कि उसने अपने पैंट का चेन खोला और मेरी बेटी के साथ जो करना था किया.
बच्ची की मां

"मुझे कभी ये पता नहीं चला कि बेटी के पैदा होने पर लोग चिंता क्यों करते हैं. लेकिन अब मैं भी करती हूं ऐसा इसलिए क्योंकि लड़कियां सबसे कमजोर हैं. उन्हें सबसे ज्यादा खतरा है.” ये बोलते हुए महिला रो पड़ती है.

आगे कहती हैं, मैं इस घटना को भूल या माफ नहीं कर सकती. "हम इस जख्म को भरना नहीं चाहते हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Mar 2018,06:39 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT