Home News India Mother's Day: मदर्स-डे पर जानिये बॉलीवुड के फेमस डायलॉग्स
Mother's Day: मदर्स-डे पर जानिये बॉलीवुड के फेमस डायलॉग्स
14 मई 2023 के मदर्स डे मनाया जा रहा है.
शाइना परवीन अंसारी
भारत
Published:
i
मर्दस डे पर जानिये बॉलीवुड के फेमस डायलॉग्स
(फोटो- क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
14 मई 2023 को मदर्स डे मनाया जा रहा है. मां किसी के लिए भी अपने आप में पूर्ण होती है. उसका प्रेम, स्नेह हर परिस्थिति में अपने बेटे-बेटियों के साथ होता है. बॉलीवुड भी समय-समय पर ऐसी फिल्में और डायलॉग्स गढ़ता रहता है जो मां के ज्जबें को सलाम करते हैं. आइये इस मदर्स डे जानते है मां पर बॉलीवुड के फेमस डायलॉग्स.
दीवार फिल्म का यह फेमस डायलॉग आज भी सबको याद है. फिल्म को यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था अमिताभ बच्चन और शशि कपूर लीड रोल में थे.
(फोटो- क्विंट हिंदी)
मेगास्टार शाहरुख खान की फिल्म रईस का फेमस डायलॉग "अम्मी जान कहती थी कोई धंधा छोटा नहीं होता" और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता'. बता दें, फिल्म को राहुल ढोलकिया ने डायरेक्ट किया
(फोटो- क्विंट हिंदी)
संजय लीला भंसाली की डायरेक्ट की हुई फिल्म देवदास का यह डायलॉग आज भी दिल को छुता है.
(फोटो- क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
श्री देवी की फिल्म मोम का यह डायलॉग मां की ममता और मुल्य को साफ दर्शाता है
(फोटो- क्विंट हिंदी)
अभिनेत्री निरूपा रॉय का 'दीवार' का एक और सुपरहिट डायलॉग जिसे आज भी हर कोई याद करता है. इस फिल्म में सलीम-जावेद अख्तर ने इतने शानदार डायलॉग दिए है कि वो आज भी लोगों की जुबान पर जिंदा पर रहते है.
(फोटो- क्विंट हिंदी)
एयरलिफ्ट फिल्म का यह डायलॉग जिंदगी की सच्चाई बयान करता है कि चोट लगने पर इंसान सिर्फ मां-मां ही चिल्लाता है, हर परेशानी में इंसान की जुबान पर सबसे पहले शब्द मां ही आता है. बता दें, फिल्म को राजा कृष्ण मेनन ने डायरेक्ट किया है और लीड रोल में अक्षय कुमार नजर आए.