Home News India बलजीत कौर: मौत को मात देकर कैसे जिंदा लौटीं? तस्वीरों में देखें उनका सफर
बलजीत कौर: मौत को मात देकर कैसे जिंदा लौटीं? तस्वीरों में देखें उनका सफर
पूरक ऑक्सीजन के बिना चोटी पर चढ़ने के कारण बलजीत कौर उतरने के दौरान कैंप चार के ऊपर हुई थी लापता.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
बलजीत कौर
(फोटो - mountain_daughter_bal... / Instagram)
✕
advertisement
दुनिया की 10वीं सबसे ऊंची पर्वत अन्नपूर्णा के शिखर बिंदु से उतरने के दौरान लापता हुई 27 वर्षीय भारतीय महिला पर्वतारोही बलजीत कौर मंगलवार को जीवित पाई गईं. बलजीत कौर शिखर से उतरते वक्त अन्नपूर्णा प्रथम (8091 मीटर) के शिविर के पास लापता हो गई थीं. कौन हैं बलजीत कौर?
बलजीत कौर हिमाचल प्रदेश के सोलन शहर से हैं. शिवालिक पहाड़ियों के भीतर बसी कौर पंचरोल बस्ती में पली-बढ़ी हैं.
(फोटो - mountain_daughter_bal... / Instagram)
बलजीत कौर सेवानिवृत्त हिमाचल राज्य सड़क परिवहन निगम की बेटी हैं.
(फोटो - mountain_daughter_bal... / Instagram)
बलजीत कौर चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं. बलजीत पर आठ साल की उम्र में ही जिम्मेदारियों का बोझ आ गया था.
(फोटो - mountain_daughter_bal... / Instagram)
बलजीत कौर की पहली चढ़ाई कुल्लू में 6,001 मीटर देव टिब्बा पर्वत की थी.
(फोटो - mountain_daughter_bal... / Instagram)
कौर ने बाद में माउंट त्रिसुल पर चढ़ने का भी प्रयास किया, वह शिखर से सिर्फ 300 मीटर की दूरी पर रुक गईं थी.
(फोटो - mountain_daughter_bal... / Instagram)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बलजीत कौर ने 2016 के वसंत में अपने सबसे कठिन प्रतिद्वंद्वी का सामना किया, जब उन्हें कुख्यात माउंट एवरेस्ट के अभियान के लिए चुना गया था. दुर्भाग्य से, उसकी चढ़ाई योजना के अनुसार नहीं हो पाई थी.
(फोटो - mountain_daughter_bal... / Instagram)
अपने एवरेस्ट अभियान के लिए पैसा इकट्ठा करने के लिए बलजीत कौर ने व्यावसायिक ट्रेक का नेतृत्व किया, अभिनय और नृत्य सिखाया, मंच और नुक्कड़ नाटकों का प्रदर्शन करने के लिए समूहों में शामिल भी हुईं. और अपने परिवार के खेतों में काम करते हुए अन्य घरों में दैनिक काम तक किया.
(फोटो - mountain_daughter_bal... / Instagram)
बलजीत को 2021 में, 7,161 मीटर के पुमोरी पर्वत के अभियान के लिए चुना गया था, जिसे एवरेस्ट की बेटी के रूप में भी जाना जाता है. बलजीत पुमोरी के शिखर पर पहुंचने वाली पहली भारतीय बनीं.
(फोटो - mountain_daughter_bal... / Instagram)
कौर ने धौलागिरी पर भी चढ़ाई की, जो कि एक खतरनाक पर्वत है.
(फोटो - mountain_daughter_bal... / Instagram)
2021 में कौर ने अन्नपूर्णा प्रथम पर दो चक्कर लगाए, जो कि दुनिया का 10 वां सबसे ऊंचा पर्वत है. हालांकि यह वही पर्वत है जहां कौर लापता हुई थीं. और फिर मिल गई.
(फोटो - mountain_daughter_bal... / Instagram)
8,000 मीटर की चार कठिन चोटियों पर चढ़ने के बाद, बलजीत कौर ने मई के अंत में मकालू पर चढ़ने का फैसला किया था.
(फोटो - mountain_daughter_bal... / Instagram)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)