Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बुक ऑन व्हील्स: किताबों के शौकीनों के लिए घर पहुंचेगी लाइब्रेरी

बुक ऑन व्हील्स: किताबों के शौकीनों के लिए घर पहुंचेगी लाइब्रेरी

गरीब छात्र-छात्राओं की राह आसान करने के लिए लाइब्रेरी खोली गई है, जहां छात्र-छात्राएं फ्री किताबें लेकर पढ़ सकते हैं

गांव कनेक्‍शन
भारत
Published:
एक ग्रुप ने बरेली में चलती फिरती लाइब्रेरी की शुरुआत की है.
i
एक ग्रुप ने बरेली में चलती फिरती लाइब्रेरी की शुरुआत की है.
(फोटो: Gaon Connection)

advertisement

देशभर में जरूरतमंदों और बेसहारों को मुफ्त में रक्त मुहैया करने वाली यूपी की स्पेशल टीम 12 ग्रुप ने शिक्षा को लेकर एक नयी पहल शुरू की है. इस ग्रुप ने बरेली में चलती-फिरती लाइब्रेरी की शुरुआत की है.

गरीब छात्र-छात्राओं की राह आसान करने के लिए लाइब्रेरी खोली गई है, जहां छात्र-छात्राएं फ्री किताबें लेकर पढ़ सकते हैं. टीम ने इसको बुक ऑन व्हील्स का नाम दिया है. बुक ऑन व्हील्स एक मारुति कार में स्थापित है, जिसे शहर के चौराहों से लेकर गांवों तक ले जाया जा रहा है.

शहर के चौराहों से लेकर गांवों तक ले जाया जा रहा है(फोटो: Gaon Connection)

बुक ऑन व्हील्स के संस्थापक और रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में गेस्ट लेक्चरार नवनीत कुमार बताते हैं, “आम तौर पर मोबाइल और कंप्यूटर में व्यस्त युवाओं को अध्ययन के प्रति जागरूक न पाने की उनकी चिंता ने इस मुहिम को जन्म दिया. यह बात परेशान करती थी कि जरूरतमंद लेकिन होनहार बच्चों की शिक्षा बिना किताबों के अधूरी रह जाती है. नवनीत ने अपने खर्च से कुछ किताबें खरीदी और बुक ऑन व्हील्स की शुरुआत की.

लोग यहां आकर अपने पसंद की किताबें पढ़ते हैं(फोटो: Gaon Connection)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस चलती फिरती लाइब्रेरी में हिंदी अंग्रेजी के सभी समाचार पत्र, कविता, कहानियां, उपन्यास, लाइफ मैनेजमेंट, प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु करेंट अफेयर्स, मैगजीन, सामान्य कानून, लीडरशिप, आध्यात्म और एनसीईआरटी आदि की किताबें पढ़ने को मिल रही हैं. पाठकों को किताबें पढ़ते वक्त कोई परेशानी न इसको देखते हुए उनके बैठने के लिए स्टूल भी साथ-साथ लेकर जाते हैं. इसके साथ ही इस गर्मी के सीजन में पानी का भी इंतेजाम रहता है. बुक ऑन व्हील्स एक स्थान पर करीब तीन घंटे खड़ी रहती है. इस दौरान लोग यहां आकर अपने पसंद की किताबें पढ़ते हैं.

युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है यह लाइब्रेरी(फोटो: Gaon Connection)

प्रो. वीपी दीक्षित के स्मृति में बनाई लाइब्रेरी

पंतनगर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रह चुके स्व. वीपी दीक्षित की कार ही इस चलती फिरती लाइब्रेरी की इमारत है. प्रोफेसर दीक्षित के बेट प्रो. पंकज दीक्षित और मेजर अम्बुज दीक्षित ने सहर्ष उनकी कार को इस्तेमाल करने की इजाजत दी है.

प्रो. पंकज दीक्षित ने इकनॉमिक्स की स्वयं की लिखी कुछ किताबें भी भेंट की हैं. प्रो. वीपी दीक्षित को पढ़ने और पढ़ाने का शौक था. उन्होंने कई असमर्थ छात्रों का खर्च खुद उठाया था और उन्हें अपने घर पर पढ़ा लिखा कर सरकारी पशु चिकित्सक बनाया.

इन्होंने इस कार्य का बीड़ा उठाया

जरूरतमंद लोगों को शिक्षित करना है इनका लक्ष्य(फोटो: Gaon Connection)

छात्र प्रभांशु शुक्ला, अंकित, सक्षम, सोनल, आकांक्षा शुक्ला, अमन, ओजस्वी, अलोक, रिसर्च एसोसिएट डॉ हेमंत शुक्ला, लेक्चरर आयुषी गौर आदि इस मुहिम को आगे बढ़ा रहे हैं. आकांक्षा का कहना है, “बुक ऑन व्हील्स शुरू करने का उद्देश्य एक ही था कि जरूरतमंद बच्चों के हाथ तक किताब आसानी और निशुल्क पहुंचाई जाए.”

लोग दे रहे अपनी पुरानी किताबें

टीम की सदस्य लेक्चरार आयुषी गौर का कहना है,“हमारी इस मुहिम को लोगों का बहुत सहयोग मिल रहा है. हम सभी के पास कुछ ऐसी पुस्तकें होती हैं, जो हमारे घर पर बेकार पड़ी होती हैं. हम लोग ऐसे लोगों को प्रोत्साहित करते हैं कि वे अपनी बेकार पड़ी किताबों को हमारी लाइब्रेरी में दान करें, ताकि जरूरतमंद लोगों को इसका फायदा मिल सके. लोग हमें अपनी पुरानी किताबें दे रहें हैं, जिससे हमारी लाइब्रेरी और समृद्ध हो रही है.

कार के अंदर बैठकर किताबें पढ़ते लोग(फोटो: Gaon Connection)

ग्रामीण बच्चों पर विशेष ध्यान

नवनीत का कहना है, “ शुरुआत में यूनिवर्सिटी के छात्रों के बीच लोकप्रिय बनाने के लिए इसे कैंपस के आस पास ही रखा गया है. अब गर्मी की छुट्टियां होने वाली है. अब इसे कस्बों और गांवों में ले जाया जाएगा. जिससे शहर से दूर गांव में बैठे जरूरतमंद को उसके जरुरत की किताबें मिल सकें.”

(चंद्रकांत मिश्रा की ये रिपोर्ट गांव कनेक्शन से ली गई है.)

ये भी पढ़ें- पहले MBA, फिर नौकरी, मगर गेंदे के फूलों की खेती ने बदली किस्मत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT