Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP Board 10th Result: IAS बनना चाहती हैं टॉपर सुचिता, बताया कैसे करें तैयारी?

MP Board 10th Result: IAS बनना चाहती हैं टॉपर सुचिता, बताया कैसे करें तैयारी?

मैं यही कहूंगी कि NCRT बुक को अंडरलाइन करना चाहिए. उसको अच्छे से पढ़ना है, अच्छे से रिवाइज करना है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>सुचिता पांडे</p></div>
i

सुचिता पांडे

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

मध्य प्रदेश (MP Board 10th Result) बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट आ चुके हैं. करीब 18 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. 10वीं में 59.54 प्रतिशत पास हुए हैं. दसवीं की टॉपर सुचिता पांडे हैं, जो सतना की रहने वाली हैं. उन्होंने कहा, मेरे 500 में 496 नंबर आए हैं. 99.2% हैं. कोरोना काल में मेरे टीचर ने बहुत मदद की, मोटिवेट किया. वे बार-बार कहते रहे कि परीक्षा होगी पढ़ना है. मेरे पिताजी हमेशा मुझसे कहते थे कि मुझे पता है कि तुम ये कर सकती हो.

सुचिता ने कहा कि कोरोना काल में पहले ऑनलाइन क्लास में थोड़ी दिक्कत होती थी. लेकिन फिर ऑफ लाइन क्लास में काफी मदद मिली. स्कूल में एक्स्ट्रा क्लास कराई गई. मुझे IAS बनना है.

अभी जो बच्चे 10वीं में आए हैं, उनके लिए मैं यही कहूंगी कि NCRT बुक को अंडरलाइन करना चाहिए. उसको अच्छे से पढ़ना है, अच्छे से रिवाइज करना है. मैं रात में नोट्स बनाती थी. जब एग्जाम पास आ गए तो सुबह 4 बजे उठकर उन्हीं नोट्स से रिवाईज करती थी.

सुचिता के माता-पिता ने कहा, रिजल्ट देखकर बहुत खुशी हो रही है. टीचर ने बहुत ज्यादा सहयोग किया. बेटी ने भी बहुत मेहनत की. वह लगभग 14 घंटे पढ़ाई करती थी. उसका सपना कलेक्टर बनने का है.

इनपुट- अमित सिंह परिहार

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 29 Apr 2022,04:05 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT