Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फ्री फायर गेम में हारे 40 हजार, 13 साल के बच्चे की खुदकुशी के कारण गई जान

फ्री फायर गेम में हारे 40 हजार, 13 साल के बच्चे की खुदकुशी के कारण गई जान

सुसाइड नोट में बच्चे ने बताया कि फ्री फायर गेम में 40,000 रुपये हारने के चलते वो यह कदम उठाने को मजबूर हुआ है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>फ्री फायर में पैसे गंवाने पर बच्चे ने सुसाइड से दी जान</p></div>
i

फ्री फायर में पैसे गंवाने पर बच्चे ने सुसाइड से दी जान

फोटो:द क्विंट

advertisement

मध्यप्रदेश के छतरपुर के एक 13 वर्षीय बच्चे ने फ्री फायर गेम में 40 हजार की रकम हारने के बाद खुदकुशी कर जान दे दी.

छतरपुर के सागर रोड स्थित दीपक पैथोलॉजी के संचालक विवेक पांडेय के 13 साल के बेटे ने फ्री फायर में 40 हजार की रकम गंवाने के बाद यह कदम उठाया.

जानकारी के मुताबिक, नींव एकेडमी में पढ़ने वाले कृष्णा उर्फ राजा ने पहले इंग्लिश और फिर हिंदी में सोसाइड नोट लिखा, जिसमे फ्री फायर गेम में 40 हजार रुपये हारने का जिक्र है.

बच्चे ने सुसाइड नोट में लिखा, "मैं एक गेम में पैसे उड़ाता था, उस गेम का नाम फ्री फायर है. जिसके लिए मैंने मेरी मां के खाते से 40000 रुपये निकाले थे.

वही इंग्लिश में लिखे सुसाइड नोट में बच्चे ने लिखा, "आई एम सॉरी मम्मी.... वन्स मोर टाइम सेयिंग आई एम सॉरी."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अकाउंट से पैसे काटने का मैसेज आया तब मां को पता चला

बच्चे के पिता पैथालॉजी संचालक हैं, जबकि मां प्रीति जिला अस्पताल में पदस्थ हैं. कृष्णा 6 वीं का छात्र था. शुक्रवार दोपहर 3 बजे पिता पैथोलॉजी पर थे, जबकि प्रीति अस्पताल में थीं. इसी दौरान मां के खाते से 1500 रुपए कटने का मैसेज मोबाइल पर मिला. मां ने घर पर मौजूद बेटे को फोन लगाया. पूछा कि ये पैसे क्यों कट गए.

बेटे ने बताया, यह ऑनलाइन गेम के कारण कटे हैं. मां ने नाराजगी जताकर डांट लगा दी. इसके बाद कृष्णा कमरे में चला गया. अंदर से दरवाजा भी बंद कर लिया. घर में मौजूद बड़ी बहन ने कुछ देर बाद दरवाजा खटखटाया, तो जवाब नहीं मिला. बेटी ने पिता को इस बारे में बताया. माता-पिता तुरंत घर पहुंचे. दरवाजा तोड़कर देखा, तो अंदर कृष्णा फंदे पर लटका हुआ था.

क्या है फ्री फायर

आज के समय में फ्री फायर एक लोकप्रिय बैटलग्राउंड गेम है! जिस गेम के गूगल प्ले-स्टोर पर 500 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड हैं. इससे आप फ्री फायर गेम की लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते है! इस गेम की साइज भी बहुत कम है, जिसके चलते कम ram वाला एंड्राइड फ़ोन यूजर भी इस गेम को आसानी से खेल सकता है. free fire गेम को 111dots Studio द्वारा विकसित किया गया है और गारिना द्वारा प्रकाशित किया गया है.

फ्री फायर गेम को 20 नवंबर 2017 को सिर्फ बीटा वर्जन के लिए लॉन्च किया गया था उसके बाद 4 दिसंबर 2017 को आधिकारिक तौर पर एंड्रॉयड और आईओएस के लिए भी इसे लॉन्च किया गया. एक गेम में पचास से अधिक खिलाडी होते हैं, जिन्हे एक मैप पर छोड़ा जाता है और उन्हें एक दूसरे को मरना होता है. जो खिलाडी सबसे आखिर तक बच जाता है वह विजेता कहलाता है जो जीतता है उसे बुयाह (BOOYAH) दिया जाता है.

पढ़ें ये भी: पेगासस मुद्दे पर संसद का मानसून सत्र धुलने के आसार, अपने ही जाल में फंसी सरकार

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT