advertisement
गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान सहित देश के कई हिस्सों में आंधी-तूफान के कहर से जान-माल का काफी नुकसान हुआ है. इस कुदरती आफत पर अब सियासत भी शुरू हो गई है. दरअसल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर संवेदनाएं गुजरात तक ही सीमित रखने का आरोप लगाया. कमलनाथ ने यह आरोप तब लगाया, जब पीएम मोदी ने आंधी-तूफान से प्रभावित गुजरात के लोगों के लिए मुआवजे को मंजूरी दी.
कमलनाथ ने ट्विटर पर लिखा, ''मोदी जी, आप देश के पीएम हो ना कि गुजरात के. एमपी में भी बेमौसम बारिश, आंधी और बिजली गिरने के कारण 10 से अधिक लोगों की मौत हुई है. लेकिन आपकी संवेदनाएं सिर्फ गुजरात तक सीमित? भले (ही) यहां आपकी पार्टी की सरकार नहीं है लेकिन लोग यहां भी बसते हैं.''
हालांकि कमलनाथ के इस ट्वीट के कुछ देर बाद ही खबर आई कि पीएम मोदी ने गुजरात के अलावा देश के दूसरे हिस्सों के लिए भी मुआवजा घोषित कर दिया है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी आंधी-पानी में मारे गए लोगों को परिजनों के प्रति संवेदना जताई है. अपने फेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा, देश में आंधी-पानी की वजह से हुए जानमाल के नुकसान से मुझे बहुत दुख पहुंचा. उन्होंने इस तरह के आंधी-तूफान में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आंधी-तूफान और बिजली गिरने से मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में पिछले दो दिनों के दौरान 16 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा राजस्थान में मंगलवार को आंधी-तूफान से 6 लोगों की मौत हो गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)