Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019विवादों में शिवराज के राज्यमंत्री नर्मदानंद, ‘चमत्कार’ पर उठे सवाल

विवादों में शिवराज के राज्यमंत्री नर्मदानंद, ‘चमत्कार’ पर उठे सवाल

रेलवे ने बताया नेत्रहीन, बाबा ने कहा लौट आई रोशनी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
जैन धर्म गुरु से मुलाकात करते नर्मदानंद 
i
जैन धर्म गुरु से मुलाकात करते नर्मदानंद 
(फोटोः Facebook)

advertisement

मध्य प्रदेश में पांच बाबाओं को राज्य मंत्री का दर्जा दिए जाने को लेकर हंगामा कटा हुआ है. शिवराज सिंह इन बाबाओं को राज्यमंत्री का दर्जा दिए जाने को लेकर उठ रहे सवालों से बच रहे हैं. उधर, इन बाबाओं को लेकर कई हैरान करने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं.

हालिया खुलासा, शिवराज सिंह चौहान सरकार में बतौर राज्य मंत्री शामिल किए गए नर्मदानंद महाराज से जुड़ा है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, नर्मदानंद रेलवे के रिकॉर्ड में दृष्टिहीन हैं. नर्मदानंद का साल 2009 में जिला अस्पताल के डॉक्टरों की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर दृष्टिहीन होने का प्रमाण पत्र बन चुका है. इतना ही नहीं नर्मदानंद का नाम राशन कार्ड की गरीबी रेखा की लिस्ट में भी दर्ज है.

बाबा का दावा- 'नर्मदा की कृपा से लौटी रोशनी'

नर्मदानंद को लेकर जब हैरान करने वाला तथ्य सामने आया, तो उनसे इस बारे में सवाल भी किया गया. इस पर नर्मदानंद ने कहा, 'मेरी आंखें 89 फीसदी खराब थीं. 2014 तक दृष्टिहीन होकर रियायती टिकट पर रेल यात्रा करता था. लेकिन जब नंगे पांव नर्मदा की परिक्रमा शुरू की तो आंखों की रोशनी लौट आई.'

नर्मदानंद ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी आंखों की रोशनी मां नर्मदा की कृपा से लौट आई है, इसलिए अब वह दृष्टिहीनों को मिलने वाली सुविधाएं नहीं लेते हैं. बता दें कि नर्मदानंद 150 गुरुभक्तों के साथ नर्मदा की 3300 किलोमीटर की परिक्रमा कर रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नर्मदा नदी की रक्षा के लिए दिया गया राज्यमंत्री का दर्जा

मध्य प्रदेश में चुनावी साल में शिवराज सिंह ने पांच लोगों को नर्मदा नदी की रक्षा के लिये राज्यमंत्री का दर्जा दिया है. इनमें से एक संत समेत दो लोग सूबे की शिवराज सरकार के खिलाफ ‘नर्मदा घोटाला रथ यात्रा' निकालने वाले थे. लेकिन राज्यमंत्री का दर्जा मिलने के बाद इस यात्रा को रद्द कर दिया गया है.

राज्य सरकार के तीन अप्रैल को जारी आदेश के मुताबिक, प्रदेश के विभिन्न चिह्न‍ित क्षेत्रों में, खासतौर पर नर्मदा किनारे के क्षेत्रों में वृक्षारोपण, जल संरक्षण और स्वच्छता के विषयों पर जन जागरूकता का अभियान निरंतर चलाने के लिये 31 मार्च को विशेष समिति गठित की गई है. इस समिति के पांच विशेष सदस्यों- नर्मदानंद महाराज, हरिहरानंद महाराज, भैय्यूजी महाराज, कम्प्यूटर बाबा और योगेंद्र महंत को राज्यमंत्री स्तर का दर्जा दिया किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Apr 2018,05:14 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT