Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"गुंडे खत्म हुए": MP के दमोह में गंगा जमुना स्कूल ने कैसे बदली बच्चों की किस्मत?

"गुंडे खत्म हुए": MP के दमोह में गंगा जमुना स्कूल ने कैसे बदली बच्चों की किस्मत?

Ganga Jamna School, Damoh के 1,200 छात्रों का भविष्य अधर में है, हिजाब विवाद के बाद स्कूल की मान्यता रद्द हो चुकी है

विष्णुकांत तिवारी & इम्तियाज़ चिश्ती
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p> गंगा जमुना स्कूल 2010 में स्थापित हुआ था</p></div>
i

गंगा जमुना स्कूल 2010 में स्थापित हुआ था

(फोटो: विष्णुकांत तिवारी/द क्विंट)

advertisement

(यह आर्टिकल मध्य प्रदेश के दमोह में चल रही हमारी कवरेज का हिस्सा है, जहां हिजाब विवाद के बाद  इंग्लिश मीडियम गंगा जमुना स्कूल को बंद करने से 1,000 से अधिक बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ गया है. हम आपके लिए दमोह से ग्राउंड रिपोर्ट लाते रहेंगे, और हमें आपकी मदद की जरूरत भी है.)

क्विंट के मेंबर बनें - और हमारी पत्रकारिता को सपोर्ट करें..

मध्य प्रदेश के दमोह के फुटेरा वार्ड इलाके में स्थित, गंगा जमुना स्कूल 2010 में अस्तित्व में आया. पहले यह इलाका हिंसा और अपराध से ग्रस्त था. लेकिन स्कूल के आने के बाद यहां बदलाव आया. यह बात स्थानीय लोगों ने द क्विंट से कही.

 फुटेरा वार्ड में लगभग 15,000 वोटरों का घर है और यह इलाका अव्यवस्थित तरीके से बने घरों की वजह से तंग है. इन घरों के बीच बमुश्किल एक इंच का अंतर है. स्कूल के सामने से होकर गुजरने वाली एक चौड़ी सड़क को छोड़कर, यह मुहल्ला संकरे रास्तों से जुड़ा हुआ है.

यहां के घरों में मुख्य रूप से लोअर मिडिल क्लास के परिवार रहते हैं. इनमें मुस्लिम, हिंदू और जैन हैं. ज्यादातर पेशे से किसान, बीड़ी बनाने वाले या मजदूर हैं.

दमोह के फुटेरा क्षेत्र में मुख्य रूप से निम्न मध्यमवर्गीय परिवार रहते हैं.

(फोटो: विष्णुकांत तिवारी/द क्विंट)

स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता नर्मदा सिंह एकता द क्विंट को बताती हैं कि इस स्कूल ने विशेष रूप से हाशिए के समुदायों से आने वाले छात्रों को अच्छी शिक्षा दी और इलाके को 'गुंडों' से छुटकारा दिलाने में मदद की. इसकी वजह से यह स्कूल लोकप्रिय हो गया.

"फुटेरा वार्ड में स्कूल की स्थापना से पहले यह क्षेत्र अपनी आपराधिक गतिविधियों के लिए जाना जाता था. लोग सूर्यास्त के बाद इस इलाके में निकलने से डरते थे. लेकिन स्कूल खुलने के बाद स्थिति बदल गई. जो लोग आपराधिक गतिविधियों में शामिल थे, उनके रिश्तेदारों या पड़ोसियों के बच्चे स्कूल जाते थे, इसलिए उन्होंने यहां आना बंद कर दिया"
नर्मदा सिंह

हालांकि, अपनी स्थापना के लगभग 13 साल बाद स्कूल धर्म परिवर्तन और हिंदू छात्रों को हिजाब पहनने के लिए 'मजबूर' करने के आरोपों के कारण बंद है.

गंगा जमुना स्कूल में खाली पड़ी कक्षा

(फोटो: विष्णुकांत तिवारी/द क्विंट)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

निम्न मध्यम वर्गीय परिवारों के बच्चे कहां जाएं?

विक्रम ठाकुर के तीन बच्चे गंगा जमुना स्कूल में पढ़ते थे. विक्रम पेशे से किसान हैं और उनके पास पांच एकड़ जमीन है. वो स्कूल से महज 700 मीटर की दूरी पर रहते हैं. वह अपनी खेती  से होने वाली कमाई से अपने पांच लोगों के परिवार की जरूरतों को पूरा करते हैं.

विक्रम ठाकुर इस समय अपने बच्चों के लिए एक नया स्कूल ढूंढने के लिए परेशान हैं. लेकिन  इससे भी ज्यादा परेशानी है कि वो नए स्कूल का खर्च कैसे उठाएंगे?

"मेरे तीन बच्चे गंगा जमना स्कूल में पढ़ रहे थे, लेकिन मुझे केवल अपने दो बच्चों की फीस भरनी पड़ती थी. उन्होंने मेरे एक बच्चे की फीस माफ कर दी थी. अगर स्कूल नहीं खुला, तो मुझे नहीं पता कि मेरा बच्चे कहां जाएंगे"
विक्रम ठाकुर

विक्रम ठाकुर बताते हैं कि स्कूल ने उसके एक बच्चे की फीस माफ कर दी थी.

(फोटो: विष्णुकांत तिवारी/द क्विंट)

एक नया स्कूल ढूंढने के बारे में बात करते हुए विक्रम कहते हैं:

"मैं अपने सभी बच्चों की शिक्षा के लिए 20,000 रुपये दे रहा था और किताबें और ड्रेस उन्हें स्कूल से मुफ्त में मिल रही थीं. हमें कोई ट्रांसपोर्टेशन फीस भी नहीं लगती थी क्योंकि स्कूल पैदल दूरी पर है. स्कूल बंद होने के बाद से, मैं कुछ इंग्लिश मीडियम स्कूलों में गया. लेकिन वे मेरी क्षमता से अधिक फीस ले रहे थे. मैंने उनसे फीस में छूट के लिए भी विनती की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. मैं क्या करूं?"

तरुण ने नर्सरी से ही गंगा जमुना स्कूल में पढ़ाई की है और वो अब गंगा जमना स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र है. उसके पिता मुकेश अहिरवार मध्य प्रदेश बिजली बोर्ड में संविदा कर्मचारी हैं और प्रति माह 8,000-9,000 रुपये कमाते हैं. उसकी मां एक गृहिणी हैं.

"मैं पुलिस में सब-इंस्पेक्टर बनना चाहता हूं, लेकिन उससे पहले मुझे 10वीं कक्षा पास करनी होगी. उन्होंने हमारा स्कूल बंद कर दिया है, और मेरे पिता अन्य स्कूलों का खर्च उठाने में सक्षम नहीं होंगे क्योंकि वे ज्यादा फीस लेते हैं. दूसरी तरफ सरकारी स्कूल में गंगा जमुना जितनी अच्छी पढ़ाई नहीं है."
तरुण

तरूण की मां उषा अहिरवार ने द क्विंट को बताया कि उन्होंने 10वीं कक्षा के लिए तरूण की फीस की पहली किस्त जमा कर दी थी है और अब उनके पास उसे नए स्कूल में दाखिला दिलाने के पैसे नहीं हैं.

तरूण की मां उषा अहिरवार

(फोटो: विष्णुकांत तिवारी/द क्विंट)

तरूण की मां ने कहा, "हमने तरुण की 10वीं कक्षा के लिए 7,000 रुपये दिए थे. अब आप मुझे बताएं, हम उसके नए स्कूल में दाखिले, उसकी फीस और ड्रेस के लिए पैसे कैसे देंगे? पूरे मामले ने सिर्फ छात्रों और बच्चों को नुकसान पहुंचाया है. बच्चे रो रहे हैं. क्या वे मेरे बेटे की पढ़ाई का पैसा देंगे?"

स्कूल सभी पैरेंट्स का विश्वास बहाल कर सकेगा? 

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक स्थानीय नेता, जो नाम नहीं बताना चाहते थे, स्कूल को 'कलंकित' करने के लिए मीडिया को दोषी मानते हैं. लेकिन साथ ही उन्होंने आश्चर्य जताया कि क्या सभी पैरेंट्स का विश्वास बहाल किया जा सकता है.

"स्कूल मीडिया और दक्षिणपंथी संगठनों के लिए चारा बन गया, लेकिन पैरेंट्स का भरोसा टूट गया है. किसी समाज, समुदाय या मोहल्ले के सभी सदस्य ऐसा नहीं सोचते. मुझे पैरेंट्स के फोन आ रहे हैं. वे अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर चिंतित हैं, लेकिन हिजाब मुद्दे पर भी बात कर रहे हैं. इस घटना ने ऐसा तनाव पैदा कर दिया है जो दमोह में नहीं था"
बीजेपी नेता

रिपोर्टर ने जिन पैरेंट्स से मुलाकात की उनमें से कुछ ने स्पष्ट कहा कि अगर स्कूल फिर से खुल जाए तो भी वे अपने बच्चों को गंगा जमुना स्कूल में फिर से दाखिला नहीं दिलाएंगे.

एक माता-पिता, जो अपनी पहचान नहीं बताना चाहते थे, ने द क्विंट को बताते हैं. "हम अपने बच्चों को नए स्कूल में दाखिला दिलाने के लिए चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, लेकिन हम अनिश्चित हैं कि क्या हम अब अपने बच्चों को गंगा जमुना में भेज पाएंगे. अगर इसकी थोड़ी भी संभावना है कि स्कूल हमारे बच्चों की धार्मिक मान्यताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है, तो हम हम उन्हें वहां नहीं भेज सकते"

दमोह में लगभग 25 सरकारी प्राथमिक-मध्य-उच्च विद्यालय हैं. इनमें 8,000 छात्र पढ़ते हैं. जबकि जिले के लगभग 50 प्राइवेट स्कूलों में लगभग 40,000 छात्र शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं.

दमोह के जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने द क्विंट को बताया कि वे क्षेत्र में स्कूलों की उपलब्धता की मैपिंग कर रहे हैं, ताकि यह देखा जा सके कि क्या गंगा जमुना के छात्रों को इनमें से कुछ स्कूलों में दाखिला दिया जा सकता है.

जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने कहा, "हम छात्रों और अन्य स्कूलों में उपलब्धता की मैपिंग कर रहे हैं जहां इन बच्चों को दाखिला दिया जा सकता है. हालांकि, यह एक दिन की प्रक्रिया नहीं है. हमारी पहली और सबसे महत्वपूर्ण चिंता बच्चों की शिक्षा के बारे में है. हम जल्द ही चीजों को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं."

लेकिन जबतक यह नहीं होता, 1,200 छात्र स्कूल से बाहर हैं.

 (इनपुट्स-इम्तियाज चिश्ती)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT