advertisement
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि राज्य की सरकारी नौकरी सिर्फ स्थानीय बच्चों को ही दी जाएगी, इसके लिए राज्य सरकार जरूरी कदम उठाने वाली है. मुख्यमंत्री चौहान ने मंगलवार को बताया -
शिवराज सिंह ने एक वीडियो जारी कर ट्विटर पर लिखा-
बता दें कि शिवराज से पहले कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने उद्योगों में 70 फीसदी रोजगार स्थानीय लोगों के लिए अनिवार्य कर दिया था. शिवराज सिंह के इस फैसले का कांग्रेस ने विरोध जताया है, उनका कहना है कि शिवराज ने कांग्रेस की योजना को ही लागू किया है.
ये भी पढ़ें- गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का ट्रांसफर, मेघालय भेजे गए
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)