advertisement
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी में बीजेपी विधायक के कथित प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला द्वारा एक आदिवासी पर पेशाब करने के मामले में ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप भारद्वाज का बेतुका बयान सामने आया है. उन्होंने पूछा है कि "पेशाब करना कौन सा अपराध है? पेशाब करने पर कौन सी धारा लगती है?" इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित दशमत रावत के नशे में होने पर भी सवाल उठाए हैं.
एक स्थानीय न्यूज चैनल को बयान देते हुए कुलदीप भारद्वाज ने कहा, "पेशाब करना कौन सा अपराध है? कौन सी धारा लगती है. नशे में वो व्यक्ति भी बैठा हुआ था उसके विरुद्ध भी अपराध दर्ज किया जाए."
बता दें कि 3 जुलाई को मध्यप्रदेश के सीधी जिले से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बीजेपी नेता और सीधी विधायक का कथित प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला दशमत रावत नाम के एक आदिवासी पर पेशाब करता हुआ दिख रहा था. बता दें कि ये मामला साल 2020 का है.
आरोपी प्रवेश शुक्ला के खिलाफ NSA लगाने और उनके पिता, चाचा और दादी के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई के खिलाफ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप भारद्वाज ने सोमवार, 10 जुलाई को विरोध प्रदर्शन किया.
इसके बाद वो कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे. लेकिन कलेक्टर से मिलने का समय नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने एक गधे की तस्वीर के साथ ज्ञापन की कॉपी को दीवार पर चस्पा कर दिया.
क्विंट से बातचीत में घटना का वीडियो बनाने वाले दीनदयाल साहू ने बताया कि ये वीडियो उन्होंने लॉकडाउन के वक्त बनाया था और तब से ये वीडियो उनके पास सुरक्षित था. उन्होंने कहा कि,
दीनदयाल आगे बताया कि उन्होंने ये वीडियो कभी किसी को नहीं दिखाया था. लेकिन जब दो महीने पहले उनके एक दोस्त आदर्श शुक्ला ने चर्चा के दौरान बताया कि उनके पिता के साथ प्रवेश के साथ ही रहने वाले कुछ लोगों ने मारपीट की है तो दीनदयाल ने अपने पास यह वीडियो होने की बात आदर्श को बताई. आदर्श ने यह वीडियो दीनदयाल से ले लिया.
आदर्श से जब क्विंट ने बात कि तो उन्होंने बताया कि उनके पास यह वीडियो दीनदयाल से ही आया और उन्होंने यह वीडियो कुछ और लोगों को शेयर किया था, जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)