Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP,राजस्थान की 430 सीट पर BJP के 2,कांग्रेस के 18 मुस्लिम कैंडिडेट

MP,राजस्थान की 430 सीट पर BJP के 2,कांग्रेस के 18 मुस्लिम कैंडिडेट

राजस्थान में बीजेपी ने मौजूदा विधायक और मंत्री युनुस खान को फिर से चुनाव मैदान में उतारा है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
राजस्थान में कांग्रेस ने 15 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है, बीजेपी ने वहां भी सिर्फ एक.
i
राजस्थान में कांग्रेस ने 15 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है, बीजेपी ने वहां भी सिर्फ एक.
(फोटोः IANS)

advertisement

मध्य प्रदेश और राजस्थान की कुल 430 सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस के मुस्लिम उम्मीदवारों की कुल संख्या सिर्फ 20 है यानी 4.65 फीसदी. मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने 3 मुस्लिम उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है, वहीं बीजेपी ने सिर्फ एक. राजस्थान में कांग्रेस ने 15 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है, बीजेपी ने वहां भी सिर्फ एक.

मध्य प्रदेश में 230 सीटों पर विधानसभा चुनाव है. कांग्रेस ने यहां भोपाल नॉर्थ से आरिफ अकील, भोपाल मध्य से आरिफ मसूद और मशरत शहीद को सिरोंज से टिकट दिया है. बीजेपी की एकमात्र मुस्लिम उम्मीदवार फातिम रसूल सिद्दीकी हैं, जिन्हें भोपाल नॉर्थ से टिकट मिला है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राजस्थान में बीजेपी ने दिया है युनूस खान को टिकट

राजस्थान में बीजेपी ने मौजूदा विधायक और मंत्री युनुस खान को फिर से चुनाव मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने 195 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की पूरी सूची में 15 मुस्लिम नाम शामिल किए हैं. इनमें 8 प्रत्याशी 2013 में भी चुनाव लड़ चुके हैं. एक बार फिर से चुनाव मैदान में उतारे गए इन नामों में किशनपोल से अमीन कागजी, तिजारा से एए खान, कामां से जाहिदा खान, सवाईमाधोपुर से दानिश अबरार, पुष्कर से नसीम अख्तर, मकराना से जाकिर हुसैन, पोकरण से सालेह मोहम्मद और शिव से अमीन खान शामिल हैं.

कांग्रेस के मुस्लिम उम्मीदवारों में तीन नाम महिलाओं के भी हैं. इनमें जाहिदा खान के अलावा साफिया (रामगढ) तथा गुलनेज (लाडपुरा) शामिल हैं. रोचक है कि 2013 में साफिया और गुलनेज के पति उनकी सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी थे. कांग्रेस इस बार 195 सीटों पर चुनाव लड़ रही है उसने पांच सीटें गठबंधन की पाटियों के लिए छोड़ी है.

बीजेपी ने सभी 200 सीटों के लिए प्रत्याशी उतारे हैं. इनमें मुस्लिम नाम केवल एक, युनुस खान का है. डीडवाना से विधायक एवं वसुंधरा राजे सरकार में मंत्री रहे युनुस खान को पार्टी ने बिलकुल अंतिम समय में टोंक से प्रत्याशी बनाया है, जहां उनका मुकाबला कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट से होगा. पार्टी ने 2013 में चार मुस्लिम चेहरे उतारे थे जिनमें से युनुस खान व हबीबुर्रहमान (नागौर) जीते थे. पार्टी ने इस बार हबीबुर्रहमान को मौका नहीं दिया, जिसपर वह कांग्रेस में शामिल हो गए और पार्टी ने उन्हें नागौर से टिकट दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Nov 2018,05:02 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT