Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम अब अमृत उद्यान,अंदर से कैसा दिखता है-Photos

राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम अब अमृत उद्यान,अंदर से कैसा दिखता है-Photos

Rashtrapati Bhavan's Mughal Gardens Renamed: साल 1917 में अमृत उद्यान (मुगल गार्डन) का डिजाइन तैयार किया गया .

priya Sharma
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>अमृत उद्यान (मुगल गार्डन) के बीच बना&nbsp; फव्वारा</p></div>
i

अमृत उद्यान (मुगल गार्डन) के बीच बना  फव्वारा

(फोटोःपीटीआई)

advertisement

राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन (Mughal Garden) का नाम बदलकर अमृत उद्यान (Amrit Udhyan) कर दिया गया है. भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav)’ की थीम को ध्यान में रखते हुए इस गार्डन का नाम अमृत उद्यान किया गया है. राष्ट्रपति भवन में स्थित 15 एकड़ में फैले अमृत उद्यान को वहां की आत्मा के तौर पर देखा जाता है. सर एडविन लुटियंस ने साल 1917 में अमृत उद्यान (मुगल गार्डन) का डिजाइन तैयार किया था. हालांकि 1928-1929 में उद्यान में पौधारोपण किया गया था. ऐसे में तस्वीरों के जरिए देखते हैं कि अंदर से ये गार्डन कैसा दिखता है?

राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया गया है. इस गार्डन को हर साल आम जनता के लिए खोला जाता है.

(फोटोःपीटीआई)

'अमृत उद्यान' में स्थित फव्वारा. ये उद्यान 31 जनवरी से 26 मार्च तक दो महीने के लिए खोला जाएगा. उद्यान खुलने का समय 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा. 28 मार्च को किसानों के लिए, 29 को दिव्यांगों, 30 को पुलिस और सेना के लिए विशेषतौर पर खुलेगा.

(फोटोःपीटीआई)

15 एकड़ में स्थित अमृत उद्यान में 150 से ज्यादा किस्मों के गुलाब मौजूद हैं.

(फोटोःपीटीआई)

अमृत उद्यान में लाल गुलाब के फूलों का विशेष महत्व है. इन गुलाबों के नाम मशहूर लोगों के नाम पर रखे गए. जिनमें मदर टेरेसा, राजा राममोहन रॉय, मिस्टर लिंकन, जॉन एफ कैनेडी, जवाहर इत्यादि शामिल हैं.

(फोटोःपीटीआई)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'अमृत उद्यान' में व्हाइट स्टॉक फूलों की तस्वीर लेता एक फोटोग्राफर. इस गार्डन में दो अलग-अलग बागवानी परंपराएं हैं, जिसमें मुगल शैली और अंग्रेजी फूलों का बगीचा शामिल है.

(फोटोःपीटीआई)

गार्डन के बीच बने इस फव्वारे ने उद्यान की खूबसूरती में चार चांद लगाए हुए है.

(फोटोःपीटीआई)

अमृत ​​उद्यान में लगे फूलों व वृक्षों की ज्यादा जानकारी के लिए क्यूआर कोड लगाए गए हैं, जिसे स्कैन करने के बाद उनके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

(फोटोःपीटीआई)

'अमृत उद्यान' में पेड़ पर लगे संतरे जो उद्यान की खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं. उद्यान में करीब 50 किस्मों के पेड़, झाड़ियां और लताएं हैं.

(फोटोःपीटीआई)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT