advertisement
उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता और पूर्वांचल क्षेत्र की राजनीति में अच्छी पकड़ रखने वाले मुख्तार अंसारी गुरुवार को बीएसपी में शामिल हो गए. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर मुख्तार अंसारी और उनके बड़े भाई और बेटे को पार्टी में शामिल किए जाने का ऐलान किया.
मुख्तार अंसारी फिलहाल आगरा जेल में बंद हैं. मायावती ने जब मुख्तार अंसारी और उनके परिवार को पार्टी में शामिल करने का ऐलान किया तब उनके भाई अफजाल मायावती के साथ मौजूद थे.
मायावती ने मुख्तार अंसारी परिवार के तीन सदस्यों को पार्टी ज्वाइन करते ही विधानसभा टिकट भी दे दिया.
अंसारी परिवार के बीएसपी में जुड़ने के ऐलान के साथ ही मायावती ने कहा,
बीएसपी में शामिल होने के बाद मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमें धोखा दिया है. मुलायम सिंह खुद कहते हैं कि अखिलेश यादव मानसिक तौर पर मुस्लिम विरोधी हैं. पूरे परिवार ने हमें कई बार समाजवादी पार्टी में शामिल कराया, लेकिन अखिलेश विरोध करते रहे.
मुख्तार अंसारी परिवार ने कुछ दिन पहले कौमी एकता दल नाम की एक पार्टी का गठन किया था. और साथ ही समाजवादी पार्टी से भी इस पार्टी का विलय हुआ था. विलय के वक्त अखिलेश यादव ने इसका विरोध भी किया था.
इसे नजरअंदाज करते हुए मुलायम सिंह और शिवपाल यादव ने मुख्तार अंसारी के भाई को टिकट दिया था. लेकिन अखिलेश यादव का खेमा मुख्तार अंसारी की आपराधिक छवि के चलते उनको टिकट देने के खिलाफ था.
मुलायम-अखिलेश के बीच झगड़े की एक वजह मुख्तार अंसारी को भी माना जा रहा था. लेकिन जब अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने और टिकट बंटवारे में अंसारी बंधुओं की जगह दूसरे लोगों को इन सीटों से टिकट दिया तब यह स्पष्ट हो गया था कि समाजवादी पार्टी में अंसारी परिवार के लिए कोई जगह नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)