Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सूट-बूट में विधानसभा पहुंचा मुख्तार, जेल में फैशन, सदन में टशन

सूट-बूट में विधानसभा पहुंचा मुख्तार, जेल में फैशन, सदन में टशन

शीतकालीन सत्र की शुरुआत, सूट-बूट में जेल से सीधा विधानसभा पहुंचा पूर्वांचल का माफिया 

अंशुल तिवारी
भारत
Published:
(फोटोः Twitter)
i
(फोटोः Twitter)
null

advertisement

हत्या, अपहरण, फिरौती जैसे संगीन मामलों में जेल में कैद एक आरोपी. ऐसे किसी शख्स के बारे में जब आप सोचते हैं, तो आपके जेहन में जो तस्वीर उभरती है, उससे बिल्कुल अलग है आज की तस्वीर.

बुधवार को यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ. सत्र शुरू होने से ठीक पहले संगीन अपराधों में यूपी की आगरा जेल में कैद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी कॉरपोरेट स्टाइल में सूट-बूट पहने विधानसभा पहुंचे. हाथ में स्टाइलिश बैग लिए पूर्वांचल के डॉन के तेवर देखकर हर कोई हैरान रह गया.

लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में माफिया!

विधानसभा और लोकसभा को लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर माना जाता है. इसी मंदिर में जब पूर्वांचल का सबसे बड़ा डॉन अपने अलग अंदाज में पहुंचा, तो सवाल उठना लाजि‍मी था. मुख्तार अंसारी को लेकर जेल में उनके ऐशो-आराम की जिंदगी की खबरें भी आती रही हैं.

जेल के भीतर रहकर तीन बार चुने गए विधायक

मुख्तार अंसारी ने दो बार बीएसपी की टिकट पर चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचे और दो बार निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल की. अंसारी ने जेल के भीतर से ही तीन चुनाव लड़े और सभी में जीत हासिल की. पिछला चुनाव उन्होंने साल 2012 में कौमी एकता दल से लड़ा था और विधायक बने. वे लगातार चौथी बार विधायक हैं.

अंसारी ने साल 2005 के दौरान गाजीपुर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था. तब से लेकर अब तक वह जेल में कैद हैं. पहले उन्हें गाजीपुर से मथुरा जेल भेजा गया था. लेकिन बाद में उन्हें आगरा जेल में भेज दिया गया था. तब से वह आगरा जेल में ही बंद हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT