advertisement
फिल्म एक्टर सुमित राघवन की पत्नी के सामने एक अनाम शख्स के हस्तमैथुन करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक्टर ने सोमवार को ट्वीट कर पुलिस को इसकी सूचना दी.
राघवन ने शिकायत की है कि विले पार्ले में एक अनाम शख्स ने उनकी पत्नी के सामने हस्तमैथुन किया और फरार हो गया. पुलिस अब इस शख्स को तलाश रही है.
विले पार्ले पुलिस ने बताया कि उसे पुलिस कंट्रोल रूम से एक फोन कॉल मिला, जिसमें इस मामले की जानकारी दी गई. विले पार्ले पुलिस के मुताबिक पुलिस कंट्रोल रूम की ट्वीटर टीम को राघवन की शिकायत मिली थी. एक्टर की शिकायत मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी. हालांकि पुलिस ने एक्टर की पत्नी से लिखित शिकायत मांगी है. वैसे उसने छेड़खानी का मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि पुलिस ने एक्टर की पत्नी से लिखित शिकायत मांगी है. वैसे उसने छेड़खानी का मामला दर्ज कर लिया है.
विले पार्ले पुलिस स्टेशन के एक अफसर ने कहा,
इस मामले को लेकर राघवन ने एक और ट्वीट किया. उनका कहना था कि उस गंदी मानसिकता वाले शख्स ने घटनास्थल के सामने के स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों के सामने भी ऐसा किया होगा.
एक सप्ताह पहले दिल्ली की एक बस में भी एक युवती के सामने एक शख्स ने इसी तरह की अश्लील हरकत की थी. युवती ने इसका वीडियो बना कर पुलिस में शिकायत की थी. हालांकि बस में किसी ने उसका विरोध नहीं किया और न ही रोकने की कोशिश की. युवती की शिकायत पर पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया था. दिल्ली में इस घटना के बाद महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई थी.
ये भी पढ़ें - चलती बस में एक शख्स कर रहा था अश्लील हरकत, लड़की ने किया केस
(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)