Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुंबई एयरपोर्ट पर चार्टर्ड प्लेन क्रैश, रनवे पर झटके से गिरा-आग लगी, 8 सवार घायल

मुंबई एयरपोर्ट पर चार्टर्ड प्लेन क्रैश, रनवे पर झटके से गिरा-आग लगी, 8 सवार घायल

Learjet 45 प्लेन विशाखापट्टनम से मुंबई पहुंचा था, भारी बारिश की वजह से हुआ हादसा

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Mumbai airport Flight accident</p></div>
i

Mumbai airport Flight accident

(Photo- Altered By Quint Hindi)

advertisement

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार, 14 सितंबर को एक प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन भारी बारिश के बीच लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसल (Mumbai airport Flight accident) गया. लैंडिंग इतनी रफ थी कि प्लेन दो हिस्सों में टूट गया. इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए, जिनमें 6 पैसेंजर्स और 2 क्रू मेंबर हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

MIAL के प्रवक्ता ने कहा "14 सितंबर को मेसर्स वीएसआर वेंचर्स लियरजेट 45 विमान वीटी-डीबीएल 6 यात्रियों और 2 क्रू- मेंबर के साथ विजाग से मुंबई के लिए उड़ान भर रहा था. ये विमान मुंबई एयरपोर्ट पर रनवे से फिसल गया. घटना आज शाम लगभग 5:02 बजे हुई. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. साइट पर क्लीयरेंस में मदद के लिए CSMIA की एयरसाइड टीम मौके पर मौजूद है."

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षा जांच और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से मंजूरी के बाद रनवे से मलबा हटा दिया गया है और सामान्य परिचालन फिर से शुरू हो गया है. रनवे को कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया और विस्तारा एयरलाइंस की पांच उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया.

  • UK622 (वाराणसी से आ रही थी, डाइवर्ट करके हैदराबाद भेजा गया)

  • UK124 (बैंकॉक से आ रही थी, डाइवर्ट करके हैदराबाद भेजा गया)

  • UK933 (दिल्ली से आ रही थी, डाइवर्ट करके गोवा भेजा गया)

  • UK518 (कोच्चि से आ रही थी, डाइवर्ट करके गोवा भेजा गया)

  • UK865 (देहरादून से आ रही थी, डाइवर्ट करके गोवा भेजा गया)

DGCA ने भी जारी किया बयान

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने बताया - विशाखापत्तनम से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाला वीएसआर वेंचर्स लियरजेट 45 विमान वीटी-डीबीएल मुंबई एयरपोर्ट के रनवे 27 पर उतरते समय फिसल गया. प्लेन में 6 यात्री और 2 क्रू मेंबर थे.

प्लेन की थी 15 यात्रियों के बैठने की क्षमता

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार एक अधिकारी ने बताया, लीमा नाम के प्राइवेट जेट की क्षमता 15 यात्रियों को ले जाने की है, लेकिन इस मामले में केवल 8 ही यात्री सवार थे. पायलटों सहित चार यात्रियों का जुहू के क्रिटिकेयर अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि तीन अन्य को एयरपोर्ट प्रेजुडिस सेंटर ले जाया गया.

अधिकारी ने कहा कि जबकि हर दिन केवल एक रनवे का उपयोग किया जाता है, गुरुवार को रनवे संख्या 27 का उपयोग लैंडिंग और टेक-ऑफ दोनों के लिए किया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT