advertisement
मुंबई पर एक बार फिर से बारिश का कहर टूटा है. भारी बारिश के चलते एक बार फिर मुंबई की सड़कें जाम हो चुकी हैं और कई फुट तक पानी भर चुका है. इस भारी जलभराव के चलते लगभग आधे शहर की रफ्तार पर ब्रेक लग चुका है. कुछ हफ्तों पहले हुई बारिश से मुंबई का हाल काफी बेहाल हुआ था. जिसके बाद मुंबईकर्स को वही हालात झेलने पड़ रहे हैं.
मुंबई में एक बार फिर बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मुंबई के अलावा महाराष्ट्र के कई इलाकों में ऐसा अलर्ट जारी किया गया है. इस अलर्ट के बाद मुंबई में रहने वाले लोगों को जरूरी काम न होने पर घरों में ही रहने की सलाह दी जा रही है.
मुंबई के ठाणे रेलवे स्टेशन पर भी पूरी तरह पानी भर चुका है. यात्रियों को घुटनों से ऊपर तक के पानी में चलने पर मजबूर होना पड़ रहा है. ठाणे के अलावा पालघर, अंधेरी, कुर्ला, मलाड, कांदिवली जैसे कई इलाकों में भी भारी जलभराव है. आसमान से बरसती आफत के अलावा मुंबई में आज हाईटाइड को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.
बारिश के चलते पालघर में स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश जारी किया गया है. कलेक्टर ने इलाके में भारी बारिश को देखते हुए ये आदेश जारी किए.
मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के अलावा कई और राज्यों में भी भारी बारिश के चलते अलर्ट जारी किया है. गुजरात में पहले से ही भारी बारिश से जीवन अस्त व्यस्त है. कई शहरों की सड़कें जलभराव से प्रभावित थीं. वहीं पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, झारखंड और ओडिशा जैसे राज्यों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा यूपी के कई इलाकों में भी बारिश की संभावना जताई गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)