Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फिर से पानी-पानी हुई मुंबई, मौसम विभाग ने रेड अलर्ट किया जारी

फिर से पानी-पानी हुई मुंबई, मौसम विभाग ने रेड अलर्ट किया जारी

भारी बारिश ने एक बार थामी मुंबई की रफ्तार

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
बारिश के कारण मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में पानी भर गया
i
बारिश के कारण मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में पानी भर गया
फोटो: PTI

advertisement

मुंबई पर एक बार फिर से बारिश का कहर टूटा है. भारी बारिश के चलते एक बार फिर मुंबई की सड़कें जाम हो चुकी हैं और कई फुट तक पानी भर चुका है. इस भारी जलभराव के चलते लगभग आधे शहर की रफ्तार पर ब्रेक लग चुका है. कुछ हफ्तों पहले हुई बारिश से मुंबई का हाल काफी बेहाल हुआ था. जिसके बाद मुंबईकर्स को वही हालात झेलने पड़ रहे हैं.

रेड अलर्ट हुआ जारी

मुंबई में एक बार फिर बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मुंबई के अलावा महाराष्ट्र के कई इलाकों में ऐसा अलर्ट जारी किया गया है. इस अलर्ट के बाद मुंबई में रहने वाले लोगों को जरूरी काम न होने पर घरों में ही रहने की सलाह दी जा रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मुंबई के ठाणे रेलवे स्टेशन पर भी पूरी तरह पानी भर चुका है. यात्रियों को घुटनों से ऊपर तक के पानी में चलने पर मजबूर होना पड़ रहा है. ठाणे के अलावा पालघर, अंधेरी, कुर्ला, मलाड, कांदिवली जैसे कई इलाकों में भी भारी जलभराव है. आसमान से बरसती आफत के अलावा मुंबई में आज हाईटाइड को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.

बारिश के चलते पालघर में स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश जारी किया गया है. कलेक्टर ने इलाके में भारी बारिश को देखते हुए ये आदेश जारी किए.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के अलावा कई और राज्यों में भी भारी बारिश के चलते अलर्ट जारी किया है. गुजरात में पहले से ही भारी बारिश से जीवन अस्त व्यस्त है. कई शहरों की सड़कें जलभराव से प्रभावित थीं. वहीं पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, झारखंड और ओडिशा जैसे राज्यों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा यूपी के कई इलाकों में भी बारिश की संभावना जताई गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Aug 2019,10:51 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT